अमृता हाट मेले का आयोजन

DSC_6935महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग बीकानेर द्वारा निदेशालय महिला अधिकारिता के दिशा निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष दिनांक 24.11.2017 से 28.11.2017 तक अमृता हाट मेले का आयोजन ग्रामीण हाट, जयनारायण व्यास कॉलोनी में आयोजित किया जा रहा हैं। आज दिनांक 26.11.2017 को अमृता हाट मेले में तृतीय दिवस में सर्वप्रथम प्रातः 09.00 बजे युवा भारत संस्थान द्वारा अमृता हाट मेले में आयी महिलाओं को मेडिटेशन का कार्यक्रम करवाया गया। तत्पश्चात् प्रातः 11.00 बजे बीकानेर ग्रामीण और खाजूवाला की साथिनों के साथ अन्य एसएचजी की महिलाओं द्वारा मेले का भ्रमण किया गया। एसएचजी की महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पाद को देखकर महिलाओं ने भी स्वयं के स्तर पर एसएचजी के माध्यम से हैण्डमेड उत्पाद बनाने का निर्णय लिया। तत्पश्चात् मेले मे चम्मच दौड प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान पर सुश्री प्रियंका द्वितीय स्थान पर सुशीला देवी तृतीय स्थान पर ज्यानी देवी स्थान पर रही। सांय को 04.00 बजे महिलाओं के लिये उद्यमिता सेल्समेनशिप आमुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उप प्रबंधक श्री भूपेन्द्र कुमावत, नाबार्ड, श्री राजेन्द्र शर्मा पीआरओ एसबीआई, श्री नरेन्द्र पालीवाल डीजिटल मैनेजर एसबीआई, श्री महेश शर्मा आईटी प्रबंधक एसबीआई, श्री विवेक वर्मा, जिला प्रबंधक आरएसएलडीसी, श्री कपिल शर्मा अनुदेशक, रूडसेटी, इत्यादि की भागीदारी रही। सभी ने अपने विचारों से महिलाओं को स्वरोजगार की और अग्रसर करने एवं उद्यमिता में महिलाओं की भागीदारी बढाने पर अपने विचार व्यक्त किये। सभी को श्रीमती मेघा रतन, सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता द्वारा स्मृति चिन्ह भेेंट किये गये फिर लिम्का बुक में दर्ज जादूगर, इंजीनियर, मोटिवेटर मनोज कौशिक द्वारा अपने जादू के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों का उन्मूलन पर जोर दिया गया। जादूगर, का कार्यक्रम देखकर बच्चें एव महिलाये अत्यधिक खुश नजर आयें। इसके पश्चात् संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। गंगानगर से आई दिव्यांग बच्चियो सुश्री ज्योति एवं अनसुईया को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। ं
(मेघा रतन)
सहायक निदेशक,
महिला अधिकारिता,
बीकानेर

error: Content is protected !!