हेलमेट कानून के लिए नहीं स्वयं सुरक्षा की वस्तु है

image2चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस विधार्थियों के लिए 15 दिवसीय एडंवास मैनेजमेंट कम्यूनिकेषन कोर्स के नवें दिन षिववैली स्थित आई.सी.ए.आई. भवन में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान पुलिस के सर्किल ऑफिसर यातायात श्री प्रताप सिंह डूडी थे। उन्होनें सीए विधार्थियों को ट्र्ैफिक नियमों को मानने की सलाह दी। अनुषासन एक मानसिकता होती है और यातायात नियम अनुषासन की अगली कढ़ी है, जो अनुषसित है। वह किसी तरह के नियम नहीं तोड़ता। उन्होने विधार्थियों की यातायात नियमों से संबंधित जिज्ञासायें भी सुनी। कुछ किस्से भी सुनाए।
बा्रंच अध्यक्ष सीए श्री सुधीष शर्मा ने विदेषांे में एवं भारत में ट्र्ैफिक समझ पर अपने अनुभव साझा किये।
बा्रंच उपाध्यक्ष सीए विरेन्द्र सुराणा ने मंच संचालन किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। बा्रंच सीकासा अध्यक्ष सीए माणकचन्द कोचर भी उपस्थित थे।

सीए सुधीष शर्मा
ब्रांच अध्यक्ष

error: Content is protected !!