पेयजल संकट, ग्रामीण परेशान

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 23 दिसंबर । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत गणेशपुरा के गांव सेमरा व खेराई के ग्रामीणों को इन दिनों पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है । सेमरा निवासी जानकीलाल सहरिया व प्रकाश ने बताया कि बस्ती में ग्राम पंचायत की और से पेयजल टंकी लगा रखी थी मगर 5-6 माह से मोटर खराब होने के कारण इसको अभी तक भी ठीक नही करवाया गया । इस कारण बस्ती के लोग खेत मे लगी एक निजी ट्यूबवेल से पानी भरकर ला रहे है । उन्होंने बताया कि सहरिया बस्ती में करीब 50 परिवार निवास करते है जो इन दोनों पेयजल संकट से जूझ रहे है । इसी तरह खेराई के लोग भी पेजयल संकट का सामना कर रहे है । रामदयाल सहरिया व तेजमल तथा लच्छी सहरिया ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने लगी ट्यूबवेल की मोटर खराब होने के कारण लोग सेमलीफाटक गांव में जाकर पानी लाते है । जिस के पास साधन है तो उससे ले आते है नही तो महिलाओ को पैदल चलकर पानी लाना पड़ रहा है । इस सम्बंध में विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा ने बताया कि इन दोनों गांवो में खराब पड़ी मोटरों को ठीक करवाकर पेयजल उपलब्ध करवाया जावेगा ।

error: Content is protected !!