पौधा लगाकर 14 बीडी में किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

khajuwala1बीकानेर, 24 दिसम्बर। संसदीय सचिव तथा खाजूवाला विधायक डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल ने रविवार को 14 बी.डी. में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के तत्वावधान् में आयोजित प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर डाॅ. मेघवाल ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में इस प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है। इससे क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ मैदान में उतरें तथा खेल भावना की कद्र करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों के साथ खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह में हिमगिरि पोस्ट के कमांडेंट रवीन्द्र लांबा, पीएनबी शाखा प्रभारी नरेन्द्र चैधरी बतौर अतिथि मौजूद रहे। जीव रक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र डेलू ने बताया कि प्रतियोगिता में 40 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देना है। प्रतियोगिता के विजेता को 15 हजार 100 तथा उपविेजता को 7 हजार 100 रुपये नगद पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। इसी प्रकार मैन आॅफ द मैच, मैन आॅफ द सीरिज एवं बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी दिया जाएगा। इससे पहले अतिथियों ने पौधारोपण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव के प्रवक्ता राकेश सहोत्रा, सरपंच ईशाक खान, श्रवण डारा महेन्द्र कुलचानिया, हेमंत, दलीप बोला, प्रकाश गोदारा, भोजराज मेघवाल, राम निवास, सुखराम खोखर, प्रकाश सहारण, मक्खन सिंह राठौड़, भंवर दास स्वामी, संवाई सिंह तंवर, मनोहर गिला, सुरेन्द्र पारीक, श्वेता रानी, रायसाब डेलू, सतपाल मेघवाल, उषा मेघवाल, राकेश मेघवाल आदि मौजूद थे।
—–
रविवार को परवान पर रही खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी
बीकानेर, 24 दिसम्बर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जूनागढ़ के सामने ‘द बेनीयान ट्री’ में चल रही पंद्रह दिवसीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी रविवार को परवान पर रही। अवकाश का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में आमजन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा खरीदारी की।
बोर्ड के सहायक निदेशक शिशुपाल सिंह ने बताया कि मेले में खादी की 10 तथा ग्रामोद्योग की दो स्टाॅल्स लगाई गई हैं। इन स्टाॅल्स पर ऊनी एवं सूती खादी वस्त्र विक्रय के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा गाउन, लेडिज एवं जेंट्स जाकेट, कोट, शाॅल आदि पसंद किए जा रहे हैं। वहीं प्रदर्शनी में पापड़ बड़ी, मुंगोड़ी एवं हर्बल आइटम भी विक्रय के लिए रखे गए हैं। इनमें श्रीगंगानगर, सुरधना, रिड़मलसर सहित विभिन्न क्षेत्रों की खादी संस्थाओं द्वारा स्टाॅल्य लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी 5 जनवरी तक आमजन के लिए खुली रहेगी। आगामी दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
—–
संभाग स्तरीय ‘क्विज’ प्रतियोगिता आयोजित
चूरू की छात्राएं करेंगी राज्य स्तर पर संभाग का प्रतिनिधित्व
बीकानेर, 24 दिसम्बर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से संभाग स्तरीय ‘नेशनल क्विज’ प्रतियोगिता रविवार को सूरसागर स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में चूरू की टीम विजयी रही। यह टीम राज्य स्तर पर जनवरी में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी।
प्रतियोगिता समन्वयक तथा उपमहानिरीक्षक (पंजीयन एवं मुद्रांक) नरेन्द्र सिंह पुरोहित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर के अलावा चूरू एवं हनुमानगढ़ की टीमों ने भाग लिया। वहीं श्रीगंगानगर की टीम अनुपस्थित रही। प्रतियोगिता के पश्चात् रविवार को ही परिणाम घोषित कर दिया गया। राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय ढाढर (चूरू) की दीपिका शर्मा एवं रोमिका स्वामी की टीम ने संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बीकानेर की टीम दूसरे तथा हनुमानगढ़ की टीम तीसरे स्थान पर रही। चूरू की टीम राज्य स्तर पर संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी।
पुरोहित ने बताया कि ने बताया कि इससे पूर्व विद्यालय तथा जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं हुई। बीकानेर जिले से स्कूल स्तर पर 55 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 30 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। जिला स्तर पर बीकानेर की राजकीय फोर्ट स्कूल के विवेक सुथार तथा राजकीय बोथरा विद्यालय की अन्नू उपाध्याय विजेता रही। इस टीम ने रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के परीक्षा समन्वयक की भूमिका अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भूप सिंह तिवाड़ी ने निभाई।
—–
डाॅ. केवलिया की दो कृतियों का लोकार्पण 25 दिसम्बर को
बीकानेर, 24 दिसम्बर। वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. मदन केवलिया की दो कृतियों- व्यंग्य संग्रह ‘संन्यास फस्र्ट क्लास लेखन से’ व आत्मकथा ‘सिंध दरिया से रेत के समंदर तक’ का लोकार्पण समारोह 25 दिसम्बर को दोपहर 1 बजेे नरेन्द्र सिंह आॅडिटोरियम, नागरी भंडार में आयोजित किया जाएगा।
प्रतिमान संस्थान की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’, डाॅ. गिरिजाशंकर शर्मा व बुलाकी शर्मा शामिल होंगे। साहित्यकार हरीश बी शर्मा, संजय पुरोहित लोकार्पित पुस्तकों के अंश का वाचन करेंगे तथा प्रमोद चमोली पुस्तक परिचय देंगे। संचालन राजेन्द्र जोशी करेंगे।

error: Content is protected !!