सरकारी विद्यालयों के निजीकरण के विरूद्ध कांग्रेस का धरना 29 को

badmer newsबाडमेर 27 दिसम्बर ।
राज्य की भाजपा सरकार के अलोकतांत्रिक निर्णय सरकारी विद्यालयों को पीपीपी मोड पर निजीकरण करने के विरूद्ध में जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर द्वारा 29 दिसम्बर को धरना देकर विरोध प्रदर्षन किया जाएगा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह खां ने बताया कि भाजपा सरकार ने अदूरदर्षी निर्णय लेते हए बाड़मेर जिले के 6 सरकारी विद्यालयों पीपीपी मोड पर देने का निर्णय किया है जो तर्कसंगत नही है। इस निर्णय के विरूद्ध में कांग्रेस पार्टी 29 दिसम्बर से धरना षिव विधानसभा क्षेत्र के विद्यालय राबामावि रामसर के द्वार पर प्रातः 11 से 2 बजे तथा राउमावि आरबी की गफन चौहटन में दोपहर 3 से 5 बजे तक दिया जाएगा। इस विरोध प्रदर्षन में एआईसीसी सचिव व पूर्व सांसद हरीष चौधरी, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, पूर्व मंत्री अमीन खां, जिलाध्यक्ष फतेह खां, प्रधान मेहरो समेजा, तेजाराम कोडेचा, उपप्रधान मगरसिह खारा, पूर्व प्रधान मोतीलाल मालू, जोगराजसिंह, रामसर ब्लॉक अध्यक्ष खूमाराम, षिव अध्यक्ष बच्चू खां, सहित सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहेगे।
फतेह खान
जिलाध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी, बाड़मेर

error: Content is protected !!