आसोपा को दिया जाएगा रंगीला रत्न अवार्ड

bikaner samacharबीकानेर, 2 जनवरी। रंगीला फाउण्डेशन द्वारा खेल लेखक झंवर लाल व्यास ‘रंगीला’ की बारहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को सायं 4 बजे से नत्थूसर गेट के बाहर स्थित नालंदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल में पुरस्कार वितरण तथा अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा।
फाउण्डेशन के संरक्षक दुर्गाशंकर आचार्य ने बताया कि श्री ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम के अधिष्ठाता पंडित रामेश्वरानंद के सान्निध्य में होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर छींपा होंगे। अध्यक्षता नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका करेंगे। शतरंज संघ के एडवोकेट एसएल हर्ष विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट जुगल किशोर व्यास ने बताया कि इस अवसर पर 26 और 27 दिसम्बर को आयोजित बारहवीं शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा वैद्य कैलाश कुमार आसोपा को ‘रंगीला रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता में लगभग 150 शातिरों ने भागीदारी निभाई थी।

error: Content is protected !!