डूंगर कॉलेज में प्राणीशास्त्र विभाग में सेमिनार श्रृंखला का शुभारम्भ

bikaner samacharबीकानेर, 2 जनवरी। डूंगर कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए पांच दिवसीय सेमिनार का शुभारम्भ मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उपाचार्य डॉ. सतीश कौशिक, विभागाध्यक्ष डॉ. मीरा श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर डॉ. कौशिक ने विभाग की शैक्षणिक एवं शोध उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में शैक्षणिक गुणवत्ता का विकास होता है। डॉ. मीरा श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग के एम.एससी. पूर्वाद्र्ध एर्व उत्तराद्र्ध के विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम से संबंधित विषय पर एक व्याख्यान देते हैं जिनमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाता है। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि इसके अतिरिक्त, विभाग के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाकर जंतुओं के प्राकृतिक जीवन के बारे में अवगत करवाया जाता है। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि विभाग में पिछले तीस वर्षों से इस प्रकार के सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. कैलाश स्वामी ने बताया कि महाविद्यालय मेंं संकाय सदस्य एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी भी आर्थिक सहयोग करके महत्त्वपूर्ण पुस्तकें उपलब्ध करवाते हैं। उन्होंने बताया कि सेमिनार में मंगलवार को गायत्री, स्फूर्ति तथा नायाब हुसैन आदि ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव एवं डॉ. लीना शारण ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. सी.के.बहुरा, डॉ. प्रताप सिंह, डॉ. अनु शर्मा, डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ. अरूणा चक्रवर्ती, डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ. आनन्द खत्री, डॉ. बलराम सांई, डॉ. हरभजन कौर, डॉ. महेन्द्र सोलंकी सहित अनेक संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!