विशेषज्ञों ने मधुमेह एवं इससे उत्पन्न समस्याओं को नियंत्रित करने संबंधी संभावनाएं तलाशी

00-2बीकानेर 6/1/17। राजस्थान आरएसएसडीआई एवं सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज द्वारा मधुमेह (डायबिटीज) विषय पर राज्य का छठा व संभाग का प्रथम राज्य स्तरीय अधिवेशन शनिवार से शुरु हुआ। ‘द पार्क पैरेडाईज’ में आयोजित हुए अधिवेशन का शुभारम्भ विधायक सिद्धि कुमारी ने किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ.आर.पी.अग्रवाल, सह-संरक्षक डॉ. लियाकत अली गौरी, आयोजन अध्यक्ष डॉ. वीर बहादुर सिंह, आयोजन सचिव डॉ. सुरेंद्र कुमार; डॉ परमिन्दर सिरोही सहित चिकित्सक मौजूद रहे। वक्ताओं ने मधुमेह एवं इससे उत्पन्न समस्याओं को समय पर नियंत्रित करने संबंधी विभिन्न पहलुओं और संभावनाओं पर विचार-मंथन किया । अधिवेशन में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त करीब दो दर्जन मधुमेह रोग विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान दिए। आमजन से संवाद भी किया गया। इस दौरान बच्चों में मधुमेह रोग तेजी से फैल रहा है, उनके जीवन को सामान्य कैसे बनाया जाए, गर्भावस्था में मधुमेह रोग से होने वाली जटिलताओं की रोकथाम तथा आम भ्रांतियों को दूर करना, मधुमेह रोग से ग्रसित रोगियों के राष्ट्रीय पंजीकरण पर चर्चा, मधुमेह रोग के इलाज में पूरे विश्व में हो रहे नवीन उपचार व शोध कार्यों पर चर्चा, मधुमेह रोग में मोटापे की शल्य चिकित्सा पद्धति द्वारा इलाज आदि पर विचार साझा किए गए।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!