गो हत्या बंद नहीं हुई तो हमारी भारतीय संस्कृति प्रभावित होगी

IMG-20180106-WA0026बीकानेर 6/1/18। रविवार 7 जनवरी को भागीरथ नंदिनी के तत्वाधान में गोहत्या व पॉलीथिन व पांच मुद्दों को लेकर महारैली निकाली जाएगी । इसके साथ ही जन सत्याग्रह शुरु होगा। गांधी चौक गंगाशहर से महारैली को हरी झंडी बाल संत भोले बाबा दिखाकर रवाना करेंगे। रैली में झंडे तख्तियां गाड़ियां DJ आदि की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को जनसंपर्क के अंतिम दिन मिलन गहलोत ने माखन भोग में शिवपुराण कथा आयोजन में लोगों को बताया की गो हत्या बंद नहीं हुई और गंगा में गटर के नाले बंद नहीं हुए तो हमारी भारतीय संस्कृति प्रभावित होगी । मुरलीधर; गंगाशहर चौराहे से किसमीदेसर भीनासर; जसूसर गेट के बाहर मालियों के मोहल्ले में भी जनसंपर्क किया गया और लोगों से आव्हान किया गया कि गौ हत्या बंद करवाने के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचकर इस महारैली व जन सत्याग्रह को सफल बनाएं । मिलन गहलोत, लक्ष्मी गुप्ता, मनु सेवग,सोमा गहलोत, संतोष गहलोत, मनीष सियाग ,संतोष पारीक,पिंटू गहलोत ,प्रार्थना सक्सेना ,रमेश तवर, प्रदीप कच्छावा,पिंकी गहलोत,नंदकिशोर कच्छावा ,राखी गहलोत ,कंचन भाटी, मधु पारीक, राजू देवी गहलोत आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगह पर जनसंपर्क किया । यह जानकारी भागीरथ नंदनी के प्रवक्ता देवराज भाटी ने दी ।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!