किसान की लहसुन की फसल बर्बाद, गर्मी में होनी थी दो बेटियों की शादी

IMG-20180106-WA0211फ़िरोज़ खान
सीसवाली 7 जनवरी । सीसवाली के निकटवर्ती शाहपुरा गांव के एक किसान का खरपतवार नाशक दवाई का छिड़काव करने से 16 बीघा का लहसुन खत्म हो गया । किसान रामनिवास नागर ने बताया कि पिछले महीने खरपतवार नाशक दवाई का छिड़काव किया था । जिस कारण पूरे पौधे मुरझा गए । उसके बाद तीन बार हाई पावर का दवाई का छिड़काव किया । फिर भी कोई असर नजर नहीं आया जिस कारण पूरी फसल नष्ट हो गई है । गर्मियों में मेरी दो बेटियों की शादी थी उन शादियों को भी आगे किसकाना पड़ रहा है । लहसुन की फसल नष्ट होने के कारण समूचा परिवार सदमे में है । वही जिन दो बेटियों की शादी होनी थी । वह भी दुखी है । लगातार किसानों की फसलों में नुकसान होने के कारण कई किसान सदमे में है । किसानों का कहना है कि एक तो प्राकर्तिक मार दूसरी और जो कुछ फसल होती है । उसमें भी कुछ न कुछ कारण से फसल बर्बाद हो जाती है । ऐसे कर्ज ले लेकर फसलें करते है । और फिर नुकसान होने के लगातार किसान कर्ज में डूबा हुआ है । उन्होंने कहा कि फसल खराबे का उचित मुवावजा भी नही मिलता है । ऐसे में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो जाता है । इससे पूर्व भी बारां जिले कई किसान आत्महत्या कर चुके है । उसके बाद भी सरकार की और से कोई ठोस कदम नही उठाये गए है । वही अंता विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रभुलाल सैनी कृषि मंत्री है, उसके बावजूद भी किसानों के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये जा रहे है ।पीड़ित किसान ने जिला कलेक्टर व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की । इसी प्रकार पाकल खेडा के जशराज नागर का 6 बीघा का लहसुन खराब हो गया । दुकानदार द्वारा गलत दवाई देने का आरोप लगाया गया ।

error: Content is protected !!