5 माह से नही मिला पैकेज, दो माह के गेंहू भी नही दिए

IMG-20180109-WA0007फ़िरोज़ खान
बारां 10 जनवरी । परानिया ग्राम पंचायत के गांव गोरधनपुरा के पुराने राशनकार्ड उपभोक्ताओं को 5 माह से घी, तेल, दाल का पैकेज नही मिला है । राशनकार्ड उपभोक्ता , संती बाई, कांति बाई, फूलवती, धनराज, बदाम बाई, ने बताया कि डीलर गजानंद सहरिया द्वारा हमें पैकेज नही दिया जा रहा है । जब डीलर के पास खाद्य सामग्री का पैकेज लेने के लिए जाते है तो यह कहा जाता है कि आपका पैकेज आगे से नही आ रहा है । यह कहकर रवाना कर दिया जाता है । जबकि अन्य जगह पर सहरिया समुदाय के लोगो को पैकेज मिल रहा है । उसके बाद भी यहाँ के डीलर द्वारा सामग्री नही दी जा रही है । उन्होंने बताया कि जुलाई व अगस्त माह का गेंहू भी नही दिया गया । और कुछ कहते तो अभद्र व्यवहार डीलर के द्वारा किया जाता है । महावीर सहरिया, दयाराम, रामस्वरूप, भगवानलाल ने बताया कि डीलर शराब पीकर सामग्री का वितरण करता है । गोरधनपुरा के लोगो ने इस डीलर को बदलने की मांग की है । लोगो ने बताया कि बारां जाकर जिला कलक्टर बारां को भी लिखित में शिकायत की जा चुकी है । उसके बाद कोई कार्यवाही डीलर के खिलाफ नही हुई है । उन्होंने इस डीलर से सामग्री नही लेने की चेतावनी दी है । इस सम्बंध में एडीएम सहरिया परियोजना हनुमान सिंह गुर्जर ने बताया कि एच आर टी सी बारां के माध्यम डीलर के खिलाफ अनियमिता की जानकारी मिली है । इस मामले की जांच करवाकर डीलर के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी ।

एचआरटीसी बारां के कोडिनेटर ने कार्यवाह जिला रसद अधिकारी हरलाल मीणा से मांग की है कि गोरधनपुरा के लोगो को 5 माह से पैकेज नही मिल रहा है । वही दो माह के गेंहू भी नही दिए है । जिस पर उन्होंने कहा कि यह मामला आपके द्वारा ही मेरी जानकारी में आया है इस मामले की जांच करवाई जावेगी ।

error: Content is protected !!