रोटरी क्लब अन्ता ने बांटे ऊनी कम्बल

RC ANTA BLANKET DISTRIBUTIONअन्ता:- राजस्थान सरकार के परिवार नियोजन अभियान में भागीदारी निभाते हुये रोटरी क्लब अन्ता द्वारा बारां जिले के सीसवाली और अन्य स्थानो पर आयोजित होने वाले परिवार कल्याण शिविरों में ऑपरेशन करवाने वाले पुरूष और महिलावो हेतु बारां जिला कल्याण अधिकारी डॉक्टर श्री सीता राम वर्मा को 50 गर्म कम्बल भेट किये १
इस अवसर पर बोलते हुये रोटेरियन अशफाक खान ने कहा की रोटरी सदेव सरकार और समाज के बीच चलाये जा रहे जन कल्याण कार्यों में भागीदारी निभाते रहे हे चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो या फिर चिकित्सा या अन्य और कोई १ रोटेरियन संदीप वार्ष्णे ने कहा की रोटरी का उद्देश्य किसी भी तरह से मानव सेवा करनी हे यह कम्बल भी इस सर्दी के मोसम में जरूरत मंदों के काम आयेगे १
डॉक्टर सीता राम वर्मा ने रोटरी क्लब अन्ता का आभार व्यक्त किया और कहा की रोटरी क्लब अन्ता सदेव जन सेवा में अग्रणी रहा हे १ उनी गर्म कम्बल रोटेरियन डॉक्टर संदीप गुप्ता ,रोटेरियन मुकेश शर्मा ,रोटेरियन रचित शर्मा ,रोटेरियन अमित नागर एवं रोटेरियन संदीप्त वार्ष्णेय ने क्लब को उपलभ्ध करवाए १
समारोह में एनटीपीसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोटेरियन डॉक्टर रामा मूर्ति , डॉक्टर के.विजया ,रोटेरियन अशफाक खान ,रोटेरियन संदीप्त वार्ष्णेय ,रोटेरियन अमित नागर ,रोटेरियन मुकेश शर्मा ,जिला बारां कल्याण अधिकारी डॉक्टर सीता राम वर्मा एवं अनेक गणमान्य नागरिक मोजूद रहे १

error: Content is protected !!