शिशु गृह के नवजात बच्चो के लिए डायपर उपलब्ध कराए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने

IMG_20180126_171503बाड़मेर पालना गृह में छोड़े गए नवजात बच्चों की समुचित देखभाल के लिए शुक्रवार को सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा डायपर उपलब्ध कराए गए।।इन बच्चों के लिए पूर्व में भी ग्रुप द्वारा डायपर की व्यवस्था की गई थी। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,रमेश सिंह इन्दा,नरेंद्र खत्री,आईदान सिंह इन्दा,जनक गहलोत,राजेन्द्र लहुआ,जितेंद्र छंगाणी सहित महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया,गरिमा सिंह जुगतावत सहित कई सदस्य उपस्थित थे।सदस्यो द्वारा शिशु गृह में पल रहे तीन मासूम बच्चों के साथ अपना दिन गुजरा।बच्चो के पालन पोषण की व्यवस्थाओ की जानकारी लेने के साथ उनके लिए और व्यवस्थाएं करने पर सहमति बनी।।ग्रुप सदस्य इन बच्चों को अपनी गोद मे खिलाकर खुश नजर आ रहे थे।शिशुगृह संचालिका द्वारा बच्चो के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था की मांग की गई जिस पर सदस्यो द्वारा मच्छरदानी उपलब्ध कराई गई।।ग्रुप द्वारा दो माह के लिए डायपर की व्यवस्था की गई।महिला विंग संयोजिका ज्योति पनपालिया ने संचालिका को किसी भी वस्तु की जरूरत होने पर ग्रुप को बताने का आग्रह किया।।संजय शर्मा ने कहा कि बच्चो की समुचित देखभाल होना जरूरी है।।अवलोकन के बाद लग रहा है उच्च स्तरीय व्यवस्थाओ में कमी हैं।सामाजिक अधिकारिता विभाग को शिशुगृह की व्यवस्थाएं प्राथमिकता से करनी चाहिए।। ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने कहाकि नेक कार्य के लिए भामाशाहो को आगे आना चाहिए ताकि बच्चो की समुचित देखभाल हो सके ,गरिमा सिंह ने बच्चो की आवश्यकताए पूर्ण करने का भरोसा दिलाया

error: Content is protected !!