नई भर्ती, तदर्थ पदोन्नति और जन संपर्क अधिकारियों को विभागों में वापस भेजने पर निदेशक सहमत

प्रसार प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में जन संपर्क अधिकारियों के मुद्दों के जल्द समाधान का आश्वासन
जयपुर, 2 फ़रवरी| जनसंपर्क निदेशक श्रीमती अनुप्रेरणा कुन्तल ने पब्लिक रिलेशन्स एण्ड अलाइड सर्विसेज ऑफ राजस्थान (प्रसार) के अधिकारियों के सेवा सुधार संबंधी मुद्दों को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है| प्रसार अध्यक्ष सीताराम मीना की अगुवाई में शुक्रवार को प्रसार प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में निदेशक ने कहा कि पीआरओ, एपीआरओ और अन्य 30 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती के लिए सोमवार 5 फरवरी को जनसंपर्क शासन सचिव के साथ बैठक कर अभ्यर्थना जल्द लोक सेवा आयोग को भेजी जाएगी|
निदेशक ने कहा कि आगामी 10 दिनों में विभाग के अधिकारियों के लिए पदोन्नति समीक्षा बैठक की आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर सभी पदों के लिए पदोन्नति और तदर्थ पदोन्नति की जाएगी| उन्होंने विभाग में भर्ती नहीं होने के कारण समाप्त घोषित किए गए विभिन्न पदों को पुनर्जीवित करने, नए पदों के सृजन और अधिकारियों के वेतनमान में संशोधन की माँगों पर भी सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिया| प्रसार के पदाधिकारियों ने कहा कि इससे विभाग में सेवाओं के सुधार और कार्य निष्पादन के लिए सकारात्मक माहौल बनाने में मदद मिलेगी|
निदेशक ने अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में विभाग की केंद्रीय न्यूज़ डेस्क (सीएनडी) में पद स्थापित रहकर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में बीट ऑफीसर के रूप में काम रहे जनसंपर्क अधिकारियों को पुन: प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित करने के लिए पत्रावली और अनुशन्षा उच्च स्तर पर भेजी जाएगी| कुछ जनसंपर्क अधिकारियों के पदोन्नति के बाद पे-फिक्सेशन के मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश की अनुपालना सहित प्रसार की विभिन्न माँगों पर निदेशक ने बिन्दुवार सहमति देकर उनको पूरा करने के लिए समयबद्ध आश्वासन दिया| संगठन के अधिकारियों का कहना है कि तय समय सीमा पर माँगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा|

error: Content is protected !!