महिलाओं हेतु स्वरोजगार आजीविका का बेहतर विकल्प- हरगोविंद मित्तल

DAY NULM के EST&P घटक के अंतर्गत प्रायोजित 30 दिवसीय वुमीन टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

SBI, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर द्वारा आयोजित एवम नगर निगम बीकानेर द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कार्य्रकम EST&P के अंतर्गत प्रायोजित 30 दिवसीय वोमेन टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम एवम DAY- NULM योजना के अंतर्गत ऋण से लाभान्वित व्यक्तियों हेतु आयोजित सामान्य उद्यम शीलता कार्यक्रम का समापन आज दिंनाक 13.02.2018 को आर सेटी परिसर बीकानेर में मुख्य अतिथि उप निदेशक रोजगार कार्यालय श्री हरगोविंद मित्तल द्वारा किया गया उन्होंने इस अवसर पर संस्थान द्वारा चलाये गए 30 दिवसीय वोमेन टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओ द्वारा बनाये गए विभिन्न प्रकार के वस्त्र उत्पाद का अवलोकन किया साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण गुणवत्ता, कार्यक्रम योजना तथा अन्य सरकारी योजना के बारे में जानकारी प्रदान की कार्यक्रम के संबोधन में उन्होंने कहा की महिलाओं हेतु हाथ का हुन्नर सीखकर स्वयं का रोजगार स्थापित करना आजीविका का एक बेहतर विकल्प है इस प्रकार महिलायें घर के कार्य के साथ साथ बचे हुये समय का सदुपयोग करते हुए आमदनी कर सकती है इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के FLCC काउंसलर श्री सी.के शर्मा ने वित् साक्षरता एवम साख प्रबन्धन पर व्यख्यान दिया इस अवसर पर DAY-NULM प्रबन्धक श्री अनंत पारीक ने बताया की प्रशीक्षण उपरांत आरसेटी से महिलाये मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण आवेदन कर सकती है उन महिलाओ को ऋण स्वीकृति के पश्चात DAY-NULM योजना में स्वरोजगार हेतु अनुदानित ब्याज दर से लाभान्वित किया जायेगा इस अवसर पर DAY-NULM योजना के EST&P प्रभारी श्री ओमप्रकाश व्यास द्वारा रोजगार हेतु भविष्य में विभिन्न प्रशिक्षण होने की जानकारी प्रदान की गई । संस्थान के निदेशक श्री प्रभुदयाल द्वारा महिलाओ को दिये गए प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा भविष्य में संस्थान द्वारा किये जाने वाले अनुवर्तन कार्य के बारे में जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम समन्वयक कपिल पुरोहित ने बताया की प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान महिलाओ को निशुल्क राजपूती ड्रेस प्रदान की गई जो आज समापन के अवसर पर अपने हाथो से तैयार कर एवम पहनकर कार्य्रकम में उपस्थित हुई है साथ ही समस्त आगुन्तको द्वारा लाभान्वित प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया । अत में संस्थान अनुदेशक श्रीमति शशि बाला शर्मा द्वारा धन्यवाद व समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।

error: Content is protected !!