फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर, 19 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टे्रट सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। देवड़ा ने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य समय पर प्राप्त किए जाएं। उन्होंने बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 280 अन्नपूर्णा भंडार खोले जा चुके हैं व जनवरी माह तक इनके माध्यम से 5.06 करोड़ रूपये की सामग्री की बिक्री हो चुकी है। ग्रामीण गौरव पथ के तहत द्वितीय चरण में 56 कार्य, डे्रन्स के सहित पूर्ण हो चुके हैं व तृतीय चरण में 4 कार्य प्रगतिरत हैं, जो फरवरी तक पूर्ण हो जाएंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों के तहत अब तक 26 हजार 652 दिव्यांगों का पंजीकरण किया जा चुका है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 3 हजार 599 दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र व 2 हजार 816 को यूडीआईडी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जिले में 4 मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं द्वारा अब तक 94 हजार 526 सॉयल हैल्थ कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। संपर्क पोर्टल पर अब तक कुल 96 हजार 776 परिवेदनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 89 हजार 826 निस्तारित की जा चुकी हैं।
भामाशाह योजना में हो शतप्रतिशत सीडिंग कार्य – योजना के तहत अब तक 4 लाख 71 हजार 881 भामाशाह कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। सीडिंग कार्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 93.86 प्रतिशत, मनरेगा में 71.59 प्रतिशत तथा राशनकार्ड का 95.74 प्रतिशत सीडिंग कार्य हो चुका है। देवड़ा ने असंतोष व्यक्त करते हुए, मनरेगा अधिशासी अभियंता को कम सीडिंग वाली ग्राम पंचायतों की प्रभावी जांच करते हुए, सीडिंग को शतप्रतिशत करवाने के निर्देश दिए।
चिकित्सा विभाग- बैठक में बताया गया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक 57 हजार 240 मरीजों के लिए 51 करोड़ 57 लाख 8 हजार रूपये का क्लेम पैकेज स्वीकृत कर 42 करोड़ 47 लाख 62 हजार रूपये की राशि दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री राजश्री योजना में 33 हजार 966 को लाभान्वित किया जाकर 838.25 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।——

‘सबल’ अभियान से होगा युवाओं एवं विशेष योग्यजनों का शत-प्रतिशत पंजीकरण
विभिन्न महाविद्यालयों में शिविरों की तिथियां निर्धारित

बीकानेर, 19 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत भाकर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टे्रट सभागार में ‘सबल’ अभियान’ संबंधी तैयारी बैठक आयोजित की गई।
भाकर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों में युवाओं एवं विशेष योग्यजनों के शत-प्रतिशत पंजीकरण हेतु ‘सबल’ अभियान आयोजित किया जाएगा। यह अभियान दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण में 28 फरवरी तक जिले के शैक्षणिक संस्थानों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
निर्वाचन पंजीयक अधिकारी बीकानेर पश्चिम विधानसभा शैलेन्द्र देवड़ा ने कहा कि अभियान के तहत, विभिन्न महाविद्यालयों के जिन पात्र विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में अब तक नहीं जुड़ा है, उनका पंजीकरण किया जाएगा, साथ ही जिन विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, उन्हें वोटर आईडी कार्ड संख्या की छायाप्रति महाविद्यालय में जमा करवानी होगी।
निर्वाचन शाखा के किशन कुमार पुरोहित ने बताया कि सभी महाविद्यालयों व विद्यालयों में इस अभियान संबंधी बैनर प्रदान किये जाएंगे, साथ ही चुनाव शाखा की ओर से वहां सुपरवाइजर नियुक्त किए जाएंगे, जो संस्था प्रधानों से समन्वय रख यह कार्य करेंगे। उन्होंने संस्था प्रधानों को फॉर्म नं. 6 भरवाने की कार्यविधि समझाई।

ये रहेंगी तिथियां- कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि अभियान के तहत बीजेएस रामपुरिया जैन महाविद्यालय में 20 फरवरी को शिविर व 21 फरवरी को फोलोअप शिविर, राजकीय विधि महाविद्यालय में 21 फरवरी को शिविर व 24 फरवरी को फोलोअप शिविर, बेसिक पी जी महाविद्यालय में 24 फरवरी को शिविर व 25 फरवरी को फोलोअप शिविर, राजकीय डूंगर महाविद्यालय में 22 फरवरी को शिविर व 26-27 फरवरी को फोलोअप शिविर, सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय में 26 फरवरी को शिविर व 27 फरवरी को फोलोअप शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार रामपुरिया जैन लॉ महाविद्यालय में 21 फरवरी को शिविर व 24 फरवरी को फोलोअप शिविर, ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय में 26 फरवरी को शिविर व 27 फरवरी को फोलोअप शिविर, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में 24 फरवरी को शिविर व 27 फरवरी को फोलोअप शिविर, बिन्नाणी कन्या महाविद्यालय में 24 फरवरी को शिविर व 26 फरवरी को फोलोअप शिविर, सेठ रावतमल बोथरा गल्र्स महाविद्यालय में 24 फरवरी को शिविर व 27 फरवरी को फोलोअप शिविर, एम एन कॉलेज एंड रिसर्च इन्स्टीट्यूट में 26 फरवरी को शिविर व 27 फरवरी को फोलोअप शिविर, श्री नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय में 21 फरवरी को शिविर व 27 फरवरी को फोलोअप शिविर, कीन महाविद्यालय में 23 फरवरी को शिविर एवं राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 23 फरवरी को शिविर व 26 फरवरी को फोलोअप शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!