स्टेट हाइवे पर किसी भी निजी वाहनों को टोल नहीं देना पडेगा

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चुनावी वर्ष को ध्यान में रखते हुए प्रदेश को तोहफा दिया है। अब राजस्थान के स्टेट हाइवे पर किसी भी निजी वाहनों को टोल नहीं देना पडेगा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को विधानसभा में सत्र का बजट पारित करने के दौरान यह घोषणा की। राजे ने घोषणा करते हुए कहा कि अब से राज्य के सभी स्टेट हाइवे पर निजी वाहनों को टोल-टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। प्रदेश के सभी स्टेट हाइवे पर निजी वाहनों को टोल टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया गया है, हालांकि अभी नेशनल हाइवे पर टोल यथावत रहेगा। ये नियम केवल स्टेट हाइवे पर ही लागू होगा। प्रदेश की जनता लंबे समय से स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने की मांग कर रहे थे।

error: Content is protected !!