सनातन धर्म ही हमारी पहचान, युवा पीढी को उत्सवों से जोडना सफल प्रयास

चेटीचंड महोत्सव का संत-महात्माओं के सान्निध्य में ध्वाजारोहण से पखवाडे का भव्य शुभारंभ
17 दिवसीय महोत्सव 25 संस्थाओं के सहयोग से होगें 35 कार्यक्रम
सिन्धी युवक करेगें कल रक्तदान व रक्त समूह जांच शिविर

अजमेर 10 मार्च। चेटीचण्ड व नवसम्वतसर के आयोजनों से सनातन संस्कारों को युवा पीढी तक पहुंचाने के लिये पखवाडा कार्यक्रम को सफल व अच्छा प्रयास है और महानगर में घर घर से जुडाव हो रहा है। ऐसे आर्शीवचन महंत स्वरूपदास ने पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं और स्कूलों द्वारा आयोजित पखवाडे के शुभारंभ के अवसर पर कहे।
शांतानंद उदासीन आश्रम के महंत हनुमानराम ने कहा कि सिन्धु भाषा सभ्यता संस्कृति प्राचीनतम संस्कृति है जहां वेदो की रचना हुई और यही हमारे जीवन का आधार है। हमें समाज को जोडने के लिये ऐसे पुरषार्थ के कार्य करते रहने चाहिये। संत ओमप्रकाश शास्त्री व स्वामी ईसरदास दादी मोहिनी देवी ने अपने आर्शीवचन दिये।
कवंलप्रकाश किशनानी ने बताया कि चेटीचंड महापर्व के शुभ अवसर पर जतोई दरबार में दांदूराम साहेब दरबार ट्रस्ट की देखरेख में संत-महात्माओं के सान्निध्य में ध्वज पूजन कर विधि विधान से ध्वजारोहण शहनाई वादन से किया गया।
यह जानकारी देते हुए समिति के समन्वयक महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में महंत स्वरूपदास जी उदासीन, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, महंत हनुमानराम जी उदासीन, श्री शांतानंद उदासीन आश्रम पुष्कर, स्वामी आत्मदास जी निर्मलधाम झूला मोहल्ला, स्वामी ईसरदास जी संत कवंरराम कॉलोनी, सांई ओमप्रकाश शास्त्री प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर, सांई अर्जुनदास अजयनगर, दादी मोहिनी देवी श्रीराम दरबार वैशाली नगर, दादा नारायणदास प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर और भाई फतनदास जतोई दरबार के साथ पधारे संत-महात्माओं ने अपना आर्शीवचन दिया। स्वामी दांदूराम साहेब ट्रस्ट की ओर से भाई फतनदास द्वारा पधारे सभी संतो व कार्यकर्ताओं का स्वागत सत्कार किया गया।
समिति के समन्वयक भगवान कलवाणी बताया कि संतों का आशीर्वाद के पश्चात् घनश्याम भगत एण्ड पार्टी द्वारा झूलन की ज्योत, महाआरती,का आयोजन किया गया जिसमेे घनश्याम भगत द्वारा प्रस्तुति देते हुय रख त मुहिंजे लाल ते पाणे पूरी कंदो….. जहिंखें झूलण में विश्वास आ, उहो हथ मथे खणे….. संतन जा मेला लग्ंदा ही रंहदा…., गीत गाये। कवंलप्रकाश किशनानी,गिरधर तेजवाणी, हरी चन्दनानी, जगदीश अबिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जी.डी. वृदांणी, रमेश टिलवाणी, सर्वश्री नवलराय बच्चाणी, प्रकाश जेठरा, महेश तेजवाणी, निरंजन शर्मा, नारायणदास थदाणी, दीदी महेश्वरी गोस्वामी, हरीश झामनाणी, अशोक तेजवाणी मोहन तुलसियाणी, शंकर टिलवाणी, खुशीराम ईसराणी, के.जे. ज्ञानी खेमचन्द नारवाणी, वासुदेव कुंदनाणी, भगवान साधवाणी, मोती जेठाणी, जयकिशन लख्याणी, महेश टेकचंदाणी, गोविन्द जैनाणी, अनिता शिवनाणी, कमल लालवाणी, चन्द्र बालाणी, उतम गुरबक्षाणी, दिशा किशनाणी, श्वेता शर्मा, निशा जेसवाणी, पुष्पा साधवाणी, नरेन्द्र बसराणी, कमलेश शर्मा, ईसर भम्भाणी, भवानी थदाणी, किशोर टेकवाणी, राजकुमार लुधाणी, दौलत लौंगाणी, रमेश चेलाणी, दादा खुशालदास, राम गीता मटाई, एम.टी वाधवाणी आदि महानुभाव शामिल हुये।
11 फरवरी 2018 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम
समिति प्रवक्ता कमल लालवाणी व मनीष ग्वालाणी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति और जे.एल.एन. अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से 11 मार्च 2018 रविवार को प्रातः 9.30 बजे से समाज के युवा वर्ग द्वारा रक्तदान और रक्त समूह की जांच के लिये एक शिविर ब्लड बैंक प्रांगण में आयोजित किया जायेगा।

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!