मूक बधिर परिवार को नही मिल रहा लाभ

पृथ्वीराज अपने मूक बधिर बच्चो के साथ
फ़िरोज़ खान
सीसवाली 13 मार्च । अंता पंचायत समिति की ग्राम पंचायत शाहपुरा के गांव चंद्राहेड़ी में मदनलाल सहरिया अपने 7 बेटों के परिवार के साथ 25 वर्ष से निवास कर रहा है । पृथ्वीराज सहरिया ने बताया कि शादी होने के बाद ही चंद्राहेड़ी गांव में रहने के लिए आ गया था, तब से यही रहता है । इसके 4 बच्चे है । रवीना(15), राजवीर(17), कमलेश(8), तीनो बहिन भाई मूक बधिर है । न बोलते है और न सुनते है । 2010 में इन तीनो के निशक्तता पहचान पत्र भी बने हुए है । उसके बाद भी इनको अभी तक पेंशन भी नही मिलती है । और ना ही यह स्कूल में जाते है । पृथ्वीराज को सरकारी सुविधा के नाम पर 35 हजार की लागत से करीब 7-8 साल पहले सरकारी कच्चा आवास मिला था । पृथ्वीराज ने बताया कि चारो बच्चो की पैदाइश इसी गांव में हुई है । तब से ही यही रहते है । उसने बताया में इसी गांव में एक व्यक्ति के यहाँ हाली लगा हुआ हूं । और मेरे भाई हरपाल, अम्रत ,रामदयाल, छोटू, गुड्डू, राजू सहरिया भी हाली लगे हुए है । और इसी गांव में परिवार सहित रहते है । इस सम्बंध में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा ने बताया कि इस परिवार का सत्यापन करवाकर इसको सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जायेंगे ।

error: Content is protected !!