कोचिंग संस्थानों द्वारा आकर्षक विज्ञापन देकर छात्रों को कर रहे है गुमराह

शैलेजा बंसल ( क्राइम रिपोटर)
जयपुर। कॉम्पटीटिव एग्जाम्स में शत प्रतिशत सफलता की गांरटी देने से लेकर स्कूल और कॉलेज में बेहतर रिजल्ट की गारंटी लेने वाले कोचिंग सेंटर्स की भरमार आपको हर गली-मुहल्ले में मिल जाएगी। पर इन दावों की हकीकत इन कोचिंग सेंटर्स में एडमिशन लेने के बाद सामने आने लगती है। शहर में भी ऐसी कई घटनाएं हुई है जिनमें फर्जी कोचिंग सेंटर्स के चक्कर में पडक़र स्टूडेंट्स को अपना पैसा और समय दोनों गंवाना पड़ा है।
कोचिंग संस्थानों की बैठक व्यवस्था में सामने आया कि शहर के 90 फीसदी कोचिंग संस्थानों में वाहन पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं हैं। छात्र-छात्राएं सड़क किनारे अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं। जिससे हर रोज ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आती ही है। हर रोज किसी न किसी कोचिंग संस्थान से दो पहिया वाहन चोरी होने की शिकायतें पुलिस के पास पहुंचती है। ज्यादातर कोचिंग संचालकों ने चौकीदार भी नहीं रखे हैं, इस कारण कोचिंग छूटते ही न्यूसेंस के हालात बनते हैं।

error: Content is protected !!