दलित संगठनों का बाड़मेर बंद सोमवार को

बाड़मेर। 01.04.2018
अनुसूचित जाति जनजाति कानून में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 20 मार्च को जारी नये दिषा-निर्देषों से दहषत में आये दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद का राष्ट्रीय आह्वान किया है। बाड़मेर में बंद को सफल बनाने के लिये बापू कॉलोनी स्थित बाब रामदेव मन्दिर में वाल्मिकी समाज की विषाल बैठक हुई। इस बैठक को सम्बोधित करते भारत बंद कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण वडेरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दलितों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। वाल्मिकी समाज इस खतरे को समझे, संरक्षक वाल्मिकी समाज बाड़मेर भगवानदास धारू ने कहा कि इस फैसले से दलितों पर अत्याचार बढेगे, नगर परिषद् सफाई कर्मचारी यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष मोहनलाल घूसर, अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघ के गोपालदास डुगलच व रामदास सांगेला, पुरूषोतम बारासा, बसंत कुमार सहित सम्पूर्ण बाड़मेर जिले के वाल्मिकी समाज अग्रिम पक्ति में रहकर बंद को सफल बनावेगे।
कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण वडेरा ने बताया कि सुप्रीम कोट के फैसले से दलित संगठनों में भारी नाराजगी है तथा बाड़मेर जिले की सभी 17 तहसील मुख्यालय पर दलित संगठनों ने बैठके कर दो अप्रैल के भारत बंद के राष्ट्रीय आह्वान में बाड़मेर बंद कोसफल बनाने हेतु प्रातः आठ बजे सभी कार्यकर्ता हजारों की संख्या में बाड़मेर पहुॅचेगे। संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के सभी कर्मचारी संगठन, सामूहिक अवकाष लेकर बंद में शामिल होगे। अम्बेडकर षिक्षक संघ व कर्मचारी व अधिकारी तथा समस्त बहुजन समाज भारत बंद में शामिल होगे भारी उत्साह भील समाज, मेघवाल समाज खटीक समाज, जटिया समाज वाल्मिीकी समाज गर्ग समाज, ढाढी समाज भाट समाज सभी भारी उत्साह से बंद में शामिल होगे। भारत बंद कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने बाड़मेर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान मालिकों से अपील की। और अपना प्रतिष्ठान बंद रखकर सहयोग प्रदान करावें। पूरे शहर में सभी समाजों के रैली के रूप में सुबह आठ बजे पहुॅचेगे।

error: Content is protected !!