महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य की रही है इंडियन ट्राईलब्लेजर

इंडियन ट्राईलब्लेजर जयपुर की एक ऎसी संस्था है कि महिला शाषक्तीकरड छेत्र में विगत कई वर्षो से कार्य कर रही है विगत वर्ष से संस्था ने अपने कार्यक्रम शो आदि करने आरंभ किए है l
संस्था के आयोजक ड़ा. नीरज माथुर ने बताया की संस्था अब महिलाओं के लिए अवार्ड शो, फेशन शो व परिचर्चा करना आरंभ किया है, प्रथम शो जयपुर मे 15 सितंबर 17 फिर 18 नवंबर 18 ओर 11 फरवरी 18 को सफलता पूर्वक कर चुकी है जोकि काफी उच्च शेरड़ी के रहे है साथ ही 2 परिचर्चा का भी आयोजन कर चुकी हैं l ड़ा. माथुर के अनुशार इंडियन ट्राईलब्लेजर किसी भी शो के लिए अपने शेह्योगी संस्थान से नकद राशि या कोई चेक नहीं लेती बल्कि उन से कार्यक्रम की व्यवस्था काइंड मे कराती है, साथ ही अवार्ड का चयन भी एक विशेष कमेटी द्वारा किया जाता है धीरे धीरे जयपुर के कुछ अच्छे शयोगी जुड़ते गए ओर संस्था आगे भड़ती गई आज इंडियन ट्राईलब्लेजर एक मात्र संस्था है जो केंद्र सरकार से ट्रेड मार्क है व आई. एस. ओ. संस्था है l

इंडियन ट्राईलब्लेजर अब राज्य के अन्य बड़े शहरों में भी अपना शो करने जा रही है उस के उपरांत राज्य के भार अपने शो करेगी जिस से की राष्ट्रीय पहचान हाशील करेगी उस के बाद अंतराष्ट्रीय ईस्टर पर अपना शो करेगी l

संस्था के मुख्य शयोगी जतिन मोसूड, ललिता कुचल, नम्रता वेध्य, पवन शर्मा व अपलव जेसे नामी गिरामी लोग है व संस्था की ब्रांड एंबेसडर ड़ा. स्मृति तिवारी व उदयपुर की दीप्ति गन्ना है l

error: Content is protected !!