कुंदा में पेयजल संकट गहराया

फ़िरोज़ खान
बारां 9 अप्रेल । पींजना ग्राम पंचायत के कुंदा में पेयजल संकट गहराया । सीताराम, मनोज सहरिया, रामसिंह ने बताया कि सहरिया बस्ती व गूजर बस्ती में लगे नलकूप जवाब दे गए है । ऐसे में पानी के लिए लोग व पशुधन परेशान हो रहे है । गांव में एक मात्र नलकूप जो रणवीर के मकान पास लगा हुआ है । वही चालू है । उसमें भी पानी की आवक कम होने के कारण लोगो को घन्टो अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है । अन्य नलकूप जवाब दे गए है । वही गूजर बस्ती में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही है । इस कारण पशुधन को पीने का पानी नही मिल रहा है । गोलू गूजर ने बताया कि इस गांव में पशुधन करीब करीब सभी के पास है । इस कारण हमारे लिए पीने का पानी का जुगाड़ करे या पशुधन के लिए करे । विनोद सहरिया ने बताया कि मा बाड़ी के सामने लगे नलकूप में पानी है मगर इसमें मोटर फंसी होने के कारण इसको ग्राम पंचायत द्वारा नही निकलवाया जा रहा है । उंन्होने बताया कि अगर इसकी मोटर निकलकर इसको ठीक करवा दिया जाए तो लोगो को पीने का पानी मिल सकता है । उंन्होने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा पानी की कोई व्यवस्था नही की जा रही है । कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराया जा चुका है । इस सम्बंध में ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश निर्मल ने बताया कि अभी एक नलकूप खुदवाया है । उसमें मोटर डालकर चालू कर दिया जावेगा । अगर फिर भी समाधान नही हुआ तो पानी के टेंकर शुरू कर दिए जाएंगे ।

error: Content is protected !!