तृतीय चरण में स्वीकृत कार्यो को शीघ्र शुरू करें

जयपुर /अजमेर,10 अप्रेल। राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीराम वेदिरे ने कहां कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण में स्वीकृत सभी कार्यो को शीघ्र शुरू कर, निर्धारित समय तक पूर्ण करवायें।
श्री वेदिरे मंगलवार को यहां सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा जिला कलेक्टर्स के साथ अभियान की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्य सचिव श्री एन.सी गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। विगत दोनो चरणों के अनुभवों का लाभ उठाते हुए तृतीय चरण में जल संरक्षण के कार्य निर्धारित समय पर एवं गुणवत्ता पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक सामुदायिक उद्यान विकसित करने के लिए ऎसे विद्यालय, अटल सेवा केन्द्र या अन्य राजकीय संस्थानों का चयन करें जहां चार दिवारी बनी हुई हो।
वीडियो कान्फ्रेंस में अतिरिक्त मुख्यसचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज श्री सुदर्शन सेठी, प्रमुख शासन सचिव जलदाय श्री रजत मिश्र, प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन श्री शिखर अग्रवाल, शासन सचिव पंचायती राज श्री नवीन महाजन, प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास श्री रोहित कुमार, शासन सचिव वन श्री वाई के दक, आयुक्त नदी बेसिन प्राधिकरण श्री एम.एस काला आयुक्त कृषि श्री विकास सीताराम भाले, निदेशक स्वायत शासन श्री पवन अरोड़ा, आयुक्त जलग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण श्री अनुराग भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी मोजूद थे।

error: Content is protected !!