समायोजन को लेकर संविदा कर्मचारी रहे हड़ताल पर

महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वैष्णव के प्रदेश व्यापी आह्वान पर आज बीकानेर महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ की जिला इकाई द्वारा समायोजन व 2013 की एलडीसी व एस एस आर भर्ती को पूर्ण करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश लिया गया सामूहिक अवकाश में प्रशिक्षण समन्वयक,एम आई एस मैनेजर,आई ई शी मैनेजर,कंप्यूटर ऑपरेटर लेखा सहायक ,जे टी ऐ सहित विभिन्न कार्मिको ने पूरे जिले में महात्मा गांधी नरेगा के कार्यो का बहिष्कार करते हुए मुख्य मंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर श्री अनिल गुप्ता को अपना मांगपत्र सौंपा। कार्मिक संघ के सुमित नेहराने कहा कि सरकार अपना 2013 का घोषणा पत्र भूल चुकी है जिसमे स्पस्ट रूप से मनरेगा कर्मियो के लिए नीति बना कर नियमित करने का बिंदु था।संगठन की और से प्रत्येक निर्णय में सहयोग का विश्वास दिलाते हुए कार्मिको ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।जिसमें बीकानेर जिले की सम्पूर्ण पंचायत समितियो व जिला परिषद के कार्मिको ने भागीदारी निभाई।

error: Content is protected !!