कागलावर की पनघट योजना खराब होने से पेयजल संकट

फ़िरोज़ खान
बारां 19 । शाहाबाद ब्लॉक के गांव कागलाबर गांव में सहरिया व भील समुदाय के लोग निवास करते है । पृथ्वीराज सहरिया ने बताया कि 27 घर सहरिया व 20 घर भील समुदाय के है । इस गांव राजस्थान सरकार द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सौर ऊर्जा चलित पनघट योजना के तहत गांव में पेयजल आपूर्ति की जाती है । मगर करीब 15 दिन से खराब होने के कारण लोगो को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है । उंन्होने बताया कि इस भीषण गर्मी में लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा है । लोग इधर उधर खेतो में लगी निजि ट्यूबवैल से पानी लेकर प्यास बुझाने को मजबूर है । लोगो ने बताया कि जब उनको जरूरत होती तब चलाते है । ऐसे कभी तो पानी मिल जाता है । और कभी नही मिलता है । इस सम्बंध में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह बैरवा ने बताया कि मेरी जानकारी में नही था । आपके द्वारा ही जानकारी में आया है में इसको दिखवाता हूं और एक दो दिन में ही ठीक करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!