मंडावर में नई पहल, हर घर में लगाए जाएंगे औषधीय में फलदार पौधे

हर घर नींबू पौधा अभियान की शुरुआत
राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मंडावर में स्थानीय सरपंच प्यारी रावत एवं मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवंत सिंह मंडावर ने अनुपम पहल करते हुए हर घर में औषधीय व फलदार पौधा लगाने के लिए अभियान शुरू किया है। अभियान की शुरुआत मंडावर निवासी रमेश प्रजापत व वर्षा प्रजापत के विवाह पर उनके घर पहुंचकर विवाह की शुभकामनाएं प्रेषित की और नींबू का पौधा निवास परिसर में लगाया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हीरा कंवर चौहान, सर्कल अध्यक्ष पूरण सिंह डूंगावत, बीजेपी अध्यक्ष नेतसिंह कनियात, मगरा सेना प्रमुख नारायण सिंह काछबली, दिलीप कुमार, तारूराम प्रजापत, मुकेश कुमार दया कुमारी उपस्थित थे।
उसी तरह खजूरिया मंडावर निवासी ललित सिंह पुत्र मोहन सिंह, भूर सिंह खजुरिया व राजेन्द्र लौहार की पुत्रियों की शादी पर घर पहुंचकर नींबू पौधा भेंट किया। सुनीता- देवेंद्र सिंह के घर पुत्री के जन्म पर भी पौधा भेंट किया। सरपंच प्यारी रावत ने बताया कि लड़के शादी में एक व लड़कियों की शादी में दो पौधे पीहर व सुसराल दोनों जगह लगाएं जाएंगे। ज्ञातव्य है कि हाल ही में मंडावर गांव पूर्ण शराबबंदी करा कर पूरे देश में चर्चित रहा था।

इनका कहना
पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र में हर घर मे ओषधीय व फलदार पौधे लगाए जाएंगे। प्रथम दौर में शादी व जन्मोत्सव पर नींबू के पौधे लगाकर शुरुआत की है।
प्यारी रावत
सरपंच मण्डावर

error: Content is protected !!