विश्व वसुंधरा दिवस पर प्लास्टीक के वहिष्कार पर कार्यशाला

श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट द्वारा सिल्वन इंग्लिश अकादमी मै बच्चो के लिए एक दिवसीय कार्यशाला 23 अप्रैल को आयोजित की जा रही है । स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता तनेजा ने बताया इसमें बच्चो के लिए विभिन्न एक्टिविटी कराई जाएगी।जिसका मुख्य विषय व उद्देश्य अपने ग्रह पृथ्वी की संपत्ति का सम्मान , प्राकृतिक संतुलन , प्रदूषण का निवारण है । साथ ही प्लास्टिक के नुकसान व बहिष्कार की चर्चा भी की जाएगी । ट्रस्ट की सुमन अग्रवाल के अनुसार सार्वजनिक स्वास्थ्य , पर्यावरणीय मुद्दों , औद्युगिकीकरण , वैन कटाई ,कीटनाशक प्रयोग आदि से बच्चों को अवगत कराया जाएगा ।अद्यक्ष डॉ प्रीति गुप्ता ने बताया पारिस्थितिकी को बढ़ावा देने व ग्रह पर जीवन के सम्मान के साथ ही वायु , जल और भूमि प्रदूषण की बढ़ती समस्या के प्रति बच्चो में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है ।

error: Content is protected !!