अधिकारी पूर्ण निष्ठा व गंभीरता से करें दायित्व निर्वहन- गुप्ता

बीकानेर, 23 अप्रैल। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि पूर्ण निष्ठा व गंभीरता से दायित्व निर्वहन करके ही फ्लैगशिप योजनाओं के निधारित लक्ष्यों की समय पर प्राप्ति सुनिश्चित की जा सकती है।
जिला कलक्टर सोमवार को कलक्टेªट सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्हांेने भामाशाह योजना के तहत मनरेगा सीडिंग कार्य केवल 74.18 प्रतिशत होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद इसमें अपेक्षित सुधार नही हो पा रहा है। उन्हांेने दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर मंे दिव्यांगों को प्रमाण पत्रा जारी करने के कार्य मंे गति लाने के निर्देश दिए।
दिए जाएं नोटिस- जिला कलक्टर ने जिला परिषद की अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्राी आवास योजना-ग्रामीण के तहत प्रथम किस्त जारी करने पर भी, जिन लाभार्थियांे द्वारा अब तक आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है, उन्हें नोटिस दिए जाकर सूचित किया जाए कि आवास नहीं बनाये जाने पर स्वीकृति निरस्त करने की कार्यवाही की जा सकेगी।
प्रगति समीक्षा – बैठक मंे बताया गया कि भामाशाह योजना के तहत अब तक 4 लाख 74 हजार 890 कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। ग्रामीण गौरव पथ योजना के प्रथम चरण में सभी 50 कार्य पूरे हो चुके हैं, द्वितीय चरण में 59 कार्यों में से 56 कार्य पूरे व तृृतीय चरण में 76 कार्य शुरू किए गए हैं। जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत अब तक 39 हजार 680 महिलाओं व 8039 बच्चों को लाभांवित किया गया है। आरएसएलडीसी द्वारा कौशल विकास योजना के तहत अभी 7 केन्द्रों पर 275 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जिले मंे 280 अन्नपूर्णा भण्डार कार्यरत हंै, 956 उचित मूल्य दुकानें हंै व 956 पाॅस मशीन हंै। जिले में 303 आदर्श विद्यालय हैं, इनमें से 247 विद्यालयों में लहर कक्ष, 149 में कम्प्यूटर लैब हैं। 257 उत्कृष्ट विद्यालय हैं, जिनमें शौचालय, बालिका शौचालय, खेल मैदान आदि सुविधाएं हंै।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, निगम उपायुक्त ताज मोहम्मद, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास रचना भाटिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!