अब नहीं चलेगी भाजपा-कांग्रेस की मौकापरस्ती : अताउल्ला

बीकानेर। डॉ. बी.आर. अम्बेडकर भी प्रधानमंत्री बन सकते थे, उनमें वे सभी काबिलियत थी जो एक प्रधानमंत्री में होनी चाहिए। देश का दुर्भाग्य रहा और कांग्रेस-भाजपा की मौकापरस्ती ने ऐसा होने नहीं दिया। यह बात बसपा शहर अध्यक्ष अताउल्ला ने बंगलानगर स्थित वाल्मिकी बस्ती में आयोजित ‘भाईचारा बढ़ाओÓ सम्मेलन में कही। अताउल्ला ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों को ध्यान में रखते हुए देश का सर्वश्रेष्ठ संविधान निर्माण किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए डॉ. मोहनलाल जाइया ने कहा कि भाजपा अब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के गुणगान कर रही है जबकि भाजपा के वैचारिक पुरखों ने हमेशा बाबा साहब को नजरंदाज किया है। भाजपा-कांग्रेस समझती हैं कि अब दलित समाज की खैर-खबर नहीं ली तो सत्ता से साफ हो जाएंगे इसलिए चुनावी सीजन आते ही दलित समाज से नजदीकी बढ़ा रही है। एडवोकेट संजय ढेढवाल ने कहा कि इस बार जनता जागरूक हो गई है बसपा को सत्ता में लाएगी और दलितों को उनका हक दिलवा कर रहेगी। इस अवसर पर जयकिशन ढेढवाल, नवरतन ढेढवाल, मक्खनलाल चांवरिया, फूललाल चांगरा, अब्दुल रजाक गौरी, रिजवान अली, भवानीशंकर, अविनाश, सुनील ढेढवाल, नई अहमद, विजेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!