विधिक जागरूकता अभियान के लिए मोबाइल वेन रवाना

जिला न्यायाधीश श्री निर्मल सिंह मेड़तवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर मोबाईल वैन को विधिक जागरूकता अभियान पर जिले में रवाना किया

बारांः माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोटा द्वारा उपलब्ध सचल विधिक सेवा वाहन को आज दिनांक 14.05.2018 को अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायाधीश, बारंा श्री निर्मल सिंह मेड़तवाल द्वारा मोबाईल वैन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां से हरी झडी दिखाकर विधिक जागरूकता के अभियान पर पुरे जिले में रवाना किया गया। उक्त समय पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री लोकेश कुमार शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री गौरव शर्मा, न्यायिक कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहै। मोबाईल वैन का संचालन पुरे जिले में दिनांक 14.05.2018 से 02.06.2018 तक किया जाना है। जिसमें सभी तालुकाओं में विभिन्न विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। दिनांक 14.05.2018 से 15.05.2018 तक तालुका विधिक सेवा समिति अटरू मे, 16 मई से 17 मई 2018 तक तालुका विधिक सेवा समिति छीपाबड़ोद में, 18 मई 2018 से 19 मई 2018 तक तालुका विधिक सेवा समिति छबड़ा में, दिनांक 20 मई 2018 से 21 मई 2018 तक तालुका विधिक सेवा समिति मांगरोल में, 23 मई 2018 से 24 मई 2018 को तालुका विधिक सेवा समिति अन्ता, दिनांक 25 मई से 27 मई को जिला मुख्यालय बारां, दिनांक 28 मई 2018 से 29 मई 2018 तालुका विधिक सेवा समिति किशनगंज में तथा दिनांक 30 मई 2018 से 01 जून 2018 तक तालुका शाहबाद में मोबाईल वैन द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
उक्त अभियान के दोरान सम्पूर्ण जिले में बाल विवाह न करने, पीड़ित प्रतिकर स्कीम-2011, नालसा, नई दिल्ली एवं रालसा, जयपुर द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अवेयरनेस टीम द्वारा दी जावेगी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के पम्पलेट वितरित किये जायेगें।

error: Content is protected !!