विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया गया

आज दिनांक 17.05.2018 को पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग के न्यू ओपीडी ब्लॉक मंे विश्व उच्चरक्तचाप दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य एवं नियंत्रक (कार्यवाहक) एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग डॉ. लियाकत अली गौरी थे। डॉॅ लियाकत अली गौरी ने बताया कि मेडिसिन विभाग विभिन्न अन्तराष्ट्रीय दिवस जो समान्य बीमारीयों पे आधारीत है उन अन्तराष्ट्रीय दिवस को नियमित रूप से मनाता रहेगा। जैसे दमा, शुगर, उच्चरक्तचाप, गठीया आदि समान्य बीमारीयों के बारे में हर आम नागरीकों अवगत कराया जायेगा कि इनके क्या क्या लक्षण, उपचार व बचाव होते हैं। उच्चरक्तचाप का मतलब होता है रक्तचाप का बढ़ना हर आम आदमी को जागरूक करना की क्या लक्षण वह इसके जटिलता से बचने के क्या उपाय हैं। उच्चरक्तचाप के मरीज को लगातार बी.पी चैक करवाते रहना चाहिए। अगर बी.पी के इलाज में लापरवाही की तो इससे गुरदे की खराबी, हद्रयघात, लकवे की बीमारी हो सकती है। डॉ लियाकत अली गौरी ने बताया की ध्रुमपान, मोटापा व तनाव से दूर रहे व अच्छी नीन्द ले विशेष कर अच्छे खानपान जैसे फ्रुट, सलाद का सेवन अत्यधिक करें तथा नियमित रूप से व्यायाम करें। डॉ. गौरी ने बताया की जल्दी ही मेडिसिन विभाग के नये ओपीडी ब्लॉक में समान्य बीमारीयों के पोस्टर लगाये जायेगे जिससे मरीज व उनके साथ आने वाले रिस्तेदारों को इन समान्य बीमारीयों के बारे में सचित्र जानकारी प्राप्त होगी। इस अवसर पर पी.बी.एम अस्पताल के अधीक्षक डॉ पी.के. बेरवाल, अतिरिक्त प्रधानाचार्य द्वितीय डॉ. रंजन माथुर, डॉ. बी.के गुप्ता, डॉ. कुलदीप सैनी, डॉ. मनोज मीणा सहित अन्य डॉक्टरों ने उच्चरक्तचाप के बारे में जानकारी दी व वहाँ उपस्थित मरीजों व उनके रिस्तेदारों के सवालों का जबाब दिया।

error: Content is protected !!