पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर बैठक की

फ़िरोज़ खान
बारां । इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनर्लिस्ट राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर जी नागर जिला अध्यक्ष फिरोज खान की अध्यक्षता में एक बैठक शनिवार को बाराँ सर्किट हाउस में आयोजित हुई, बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून संगठन का विस्तार एवं अलीगढ़ में 20 मई को संगठन के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में भंवरगढ़ के पत्रकार हरीश शर्मा के खिलाफ ठेकेदार द्वारा दर्ज करवाए गए मामले पर भी चर्चा की गई तथा मांगरोल के पत्रकार सुरेंद्र चोरसिया के परिजनों पर हुए हमले के मामले में भी प्रदेशाध्यक्ष ने विस्तार से चर्चा की, बैठक में जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षो ने अलीगढ़ में होने वाले अधिवेशन में जाने के लिए पत्रकारों से अपील की। बैठक में मौजूद सभी पत्रकारो ने प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में चलने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि संगठन मजबूत होगा तो सरकार से पत्रकारों के अधिकारों की मांग मजबूती से की जा सकेगी, बैठक में सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित रहे, कार्यक्रम से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष का सभी आई एफ डब्लू जे के सदस्यों द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस अधीक्षक डी डी सिंह के आवास पर जाकर मिला और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पत्रकारों पर होने वाले हमलों व आए दिन होने वाली मारपीट पर अंकुश लगाने तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई। बैठक में ही अंता ब्लॉक अध्यक्ष के रुप में घनश्याम दाधीच और बाराँ ब्लॉक अध्यक्ष पद पर पवन शर्मा के नाम की घोषणा की गई, जिनका सभी सदस्यों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!