मुख्यमंत्री आवासीय योजना के लिए भूखंड का किया निरीक्षण

बीकानेर। बुधवार को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने मुख्यमंत्री जन आवासीय योजना के तहत स्वर्ण जयंती विस्तार आवासीय योजना में बनने वाले फ्लेट्स के लिए भूखंड का निरीक्षण किया। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि इस योजना के तहत 1064 फ्लेट्स का निर्माण होगा, प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है व जून माह के शुरुआत में ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पानी-बिजली व सड़क की व्यवस्था हो चुकी है। पेड़-पौधों व पार्कों का कार्य भी प्रगति पर है।

जोड़बीड़ में भी हो रहा विकास-
न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि जोड़बीड़ स्वर्ण जयंती विस्तार आवासीय योजना में भी विकास कार्य प्रगति पर हैं। स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर, के साथ 40, 60 व 80 फुट चौड़ी रोड का ग्रेवल कम्पलीट हो चुका है तथा सभी मूलभूत आवश्यकताओं के साथ ही पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पार्कों के साथ ही पेड़-पौधों के प्लांटेशन का कार्य लगभग तैयार है। जैसलमेर पत्थर पर कलात्मक रूप से प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा रहा है जो कि जल्द ही तैयार हो जाएगा।

error: Content is protected !!