सिंचाई का पानी देकर फसलो की बिजाई कराने की मांग

जन किसान पंचायत के गैर राजनैतिक संगठन का आज दिनांक 08.06.2018 को जिला मुख्यालय पर किसान नेता जयनारायण व्यास के नेतृत्व में कर्मचारी मैदान मे विशाल सभा जिलाधीश कार्यालय व संभागीय आयुक्त सीएडी कार्यालय पर जोरदार प्रर्शन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को ज्ञापन भेजकर इन्दिरा गांधी नगर परियोजना के गंगानगर हनुमानगढ बीकानेर जैसलमेर तक सिंचाई का पानी देकर फसलो की बिजाई कराने कीमांग की। 15 तारीख से अगर सिंचाई का पानी नही दिया गया तो किसान करेगे बडा जन आन्दोलन।
पूर्व घोषित कार्य क्रमानुसार दिनांक 08.06.2018 को किसानो व जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर कई बार ज्ञापन देने के बाद प्रशासन व सरकार की कोताही के विरूद्ध मे किसान कर्मचारी मैदान पर 11 बजे अपने अपने साधनो से पूरे जिले मे जन किसान पंचायत के बेनर झण्डे लिये हुवे एकत्रित हुवे, सभा हुई, सभा की अध्यक्षता किसना नेता पेपसिंह भाटी ने की। सभा को सम्बोधित करते हुवे किसान नेता व्यास ने कहा कि पहले नगर के रख रखाव के कारण बाद में जहरीला पानी आने के कारण तथा अब सिर्फ पीने का पानी जो भी पर्याप्त मात्रा मे नही दिया जा रहा है किसानो का बिजाई करने का समय व्यतीत हो चुका है अभी भी पंजाब सरकार जिसने 1982 के समझौतक के अनुसार जो पानी दिया जाना चाहिये था वह कभी नही दिया। किसान हताश व गुस्से मे हैं, सरकार को चाहिये कि वह पंजाब सरकार से वार्ता कर इगनाप क्षेत्र के किसानो को सिंचाई हेतु पुरा पानी देने की व्यवस्था के प्रयास करे। सभा में गंगानगर जिले के अरूण शर्मा हनुमनागढ जिले के बीरबल वर्मा, संगठन इंचार्ज ललित मोहन, ओम पन्नु, गोपाल वाल्मिकी, जेसलमेर इन्चार्ज रामसिंह चैहान व जन किसान पंचायत सिंचाई ईकाई के संयोजक सरदार लखासिंह ने कहा कि सिंचाई का पनी नही मिलने से किसान बर्बादी के कगार पर है क्योकि अभी पानी का सिंचाई नही मिलने मे छः महीने ये आगामी छः महीने एक साल तक किसानो के परिवार पालन का कोई भी जरिया नही रहेगा। अजराकता बढेगी इसकी रोकथाम के लिये आवश्यक है कि सरकार अभी से चेते ओर किसानो की सिंचाई की मांग पर ध्यान देकर पानी दिया जाये। सभा मे उपरोक्त के अलावा रेवंतराम, ज्ञानी पूर्ण सिंह, पिवजय सिंह, मुकेश, हनुमान पुरोहित, लक्ष्मण सिंह, हनुमानसिंह, भीखसिंह रायसर, सरदार सुखदेव सिंह, बजरंग लाल, भागीरथ सहित तीन दर्जन से अधिक वक्ताओ ने अपने विचार रखते हुऐ प्रदर्शन मे बीकानेर जिले के सिंचाई क्षेत्र लूनकरणसर विधानसभा, खाजुवाला विधानसभा, कोलायत विधानसभा क्षेत्र से सैकडो किसानो ने सपरिवार जिनकी संख्या करीब दो से तीन हजार थी ने अपनी उपस्थिति देकर यह साबित किया है कि किसान बिना सिचाई के पानी के कितने प्रभावित है। सभा के बाद में तीन तीन की लाईन मे किसानो ने कचहरी का चक्कर निकालते हुए जिलाधीश कार्यालय पर पर्दशन किया, किसान भारत माता की जय, किसानो को सिंचाई का पानी दो, जैसे नारे लगा रहे थे। जिलाधीश को ज्ञापन देने के बाद किसान जुलुस के रूप में सम्भागीय आयुक्त व आयुक्त सीएडी कार्यालय पहुचकर वहां भी नारेबाजी कर पर्दशन किया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया अधिकारी ने उनके ज्ञापनो को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय को भिजवाने का भरोसा दिलायास।
ललित मोहन
संगठन इन्चार्ज

error: Content is protected !!