न्याय आपके द्वार शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को मिली राहत

ई-मित्रा प्लस पारदर्शिता की ओर सफल कदम – राजस्व मण्डल अध्यक्ष
बीकानेर, 13 जून। राजस्व तथा उपनिवेशन राज्यमंत्राी अमराराम ने कहा कि न्याय आपके द्वार शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों के राजस्व संबंधी लंबित मामलों का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाई गई है।
राजस्व राज्यमंत्राी बुधवार को लूणकरनसर की गारबदेसर ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर का अवलोकन व ई-मित्रा प्लस के उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राजस्व मण्डल अध्यक्ष वी श्रीनिवास, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, मण्डल सदस्य चिरंजीलाल दायमा, जिला कलक्टर डाॅ. एनके. गुप्ता, सहीराम दुसाद, सुमित गोदारा, सरपंच गणपतदास स्वामी, उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी भी उपस्थित थे।
राजस्व राज्यमंत्राी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की पीड़ा समझी जाकर उन्हें राहत पहुंचाई जा रही है। सहकारी ऋण माफी योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा किसानों को बड़ी सौगात दी गई है। प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्राी राज्यश्री योजना, भामाशाह योजना, प्रधानमंत्राी उज्ज्वला योजना, सौभाग्य एवं उजाला योजना, मुद्रा योजना आदि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से आमजन लाभान्वित हुए हैं। राज्य सरकार द्वारा पारदर्शिता से कार्य किया जा रहा है, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में सीधे पैसे जमा हो रहे हैं।
राजस्व राज्यमंत्राी ने कहा कि राजस्व अधिकारी व कार्मिक और अधिक निष्ठा व सजगता से दायित्व निर्वहन करें, वे ग्रामीणों की समस्याओं को संवेदनशीलता से समझते हुए इनका समाधान करें। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को उच्च शिक्षित करें। उन्होंने कहा कि समन्वित प्रयासों से गावों को वाद रहित किया जाए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मेधावी छात्राओं को स्कूटी-लैपटाॅप आदि देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। राजकीय विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में अध्यापक नियुक्त हैं तथा राजकीय विद्यालयों के परीक्षा परिणाम बहुत अच्छे रहे हैं। उन्होंने बीकानेर को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने पर बधाई दी।
राजस्व मण्डल अध्यक्ष वी श्रीनिवास ने कहा कि ई-मित्रा प्लस पर आरसीएमएस पोर्टल के माध्यम से ग्रामीणों को घर बैठे राजस्व न्यायालयों के निर्णयों की जानकारी सकेगी। यह पारदर्शिता की ओर सफल कदम है। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में ई-मित्रा प्लस के तहत प्रिंट देने की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जाएगी। राजस्व मण्डल द्वारा 5 लाख 74 हजार मुकदमों की जानकारी इस पर अपलोड की गई है। उन्होंने बताया कि राजस्व शिविरों के माध्यम से लाखों व्यक्तियों के वर्षों पुराने राजस्व मामले निस्तारित हुए हैं। शिविरों में सभी 15 विभाग अपनी विभागीय योजनाओं से पात्रा लोगों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने कहा कि नामान्तरकरण, खाता दुरूस्ती, खाता विभाजन, सीमाज्ञान आदि से सम्बन्धित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। न्याय आपके द्वार शिविरों के संबंध में पूर्व तैयारी शिविर व फाॅलोअप शिविर का कार्य पूर्ण सजगता से किया जाए।
ग्रामीण हुए लाभान्वित-
राजस्व राज्यमंत्राी ने शिविर के दौरान ग्रामीणों को खातेदारी सनद, प्रधानमंत्राी आवास योजना स्वीकृति पत्रा, सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान किए।
किए गए अनेक विकास कार्य-
क्षेत्रा में 103 करोड़ रूपए की लागत से मेगा हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। गारबदेसर में ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण करवाया गया है, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किया गया है, राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाया गया है, लिंक रोड सुदृढ़ीकरण करवाया गया है।
इस अवसर पर एसीएम रामकुमार वर्मा, जगदीश खण्डेलवाल, प्रभुदयाल सारस्वत, प्रहलाद राय टाक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नन्दकिशोर राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
की जनसुनवाई-
राजस्व राज्यमंत्राी ने लूणकरनसर में आईजीएनपी विश्राम गृह में जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की विभिन्न परिवेदनाओं के समाधान के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अभिभाषक संघ, श्रीडूंगरगढ़ की ओर से श्रीडूंगरगढ़ के तहसील कार्यालय व उपखण्ड न्यायालय में वकीलों के बैठने हेतु बार रूम का निर्माण करवाने की मांग रखी गई।
——–
राजस्व मंत्राी ने सुनी जनसमस्याएं
बीकानेर, 13 जून। राजस्व तथा उपनिवेशन राज्यमंत्राी अमराराम ने बुधवार को सर्किट हाउस में राजस्व एवं उपनिवेशन से संबंधित समस्याएं सुनीं। इस दौरान जिला कलक्टर डाॅ. एन. के. गुप्ता, उपनिवेशन आयुक्त लक्ष्मीनारायण मीणा, डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, अतिरिक्त जिला कलक्टर ( प्रशासन) यशवंत भाकर, राजस्व अपील अधिकारी डाॅ. राकेश कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी नानूराम सैनी, तहसीलदार गोविंद राम, अशोक बोबरवाल, पुनीत ढाल, रामकुमार व्यास आदि मौजूद थे। राजस्व राज्यमंत्राी ने कहा कि किसानों की उपनिवेशन से संबंधित समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। इसके लिए काश्तकारों को बेवजह परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के दौरान भी राजस्व एवं उपनिवेशन की समस्याएं सुनी जाएं।
—–
डूंगर काॅलेज में रोजगार प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
बीकानेर, 13 जून। डूंगर काॅलेज में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं आरकेसीएल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्घाटन बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति एच.डी.चारण एवं सहायक निदेशक काॅलेज शिक्षा डाॅ. दिग्विजय सिंह ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कुलपति डाॅ. चारण ने कहा कि वर्तमान युग तकनीक का युग है इसलिए विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को तकनीक की जानकारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें नई तकनीकों का स्वीकार करना होगा तभी इनकी सार्थकता सिद्ध हो सकेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह््वान करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को केवल सरकारी नौकरी पर निर्भर न होकर स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ कर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की ओर अग्रसर होना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए काॅलेज की प्राचार्य डाॅ. बेला भनोत ने कहा कि जुलाई 26-27 में आयोजित होने वाले जाॅब फेयर हेतु इस प्रकार की कार्यशाला विशेष रूप से उपयोगी रहेगी। उन्होंने कहा कि डूंगर महाविद्यालय छात्रा संख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा महाविद्यालय है। यहां के विद्यार्थी खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों सहित प्रत्येक क्षेत्रा में अग्रणी हैं। इसके माध्यम से युवाओं को रोजगार हेतु कौशल प्रशिक्षण दिए जाने के प्रयास भी सफल होंगे। डाॅ. भनोत ने सूचना एवं प्रौद्यागिकी विभाग तथा आरकेसीएल के प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। मीडिया प्रभारी डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि कार्यशाला में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के नितेश जांगिड़ व अमित पाल तथा आरकेसीएल के विशाल चक्रवर्ती, पंकज सुथार एवं जिला समन्वयक दायित्व वर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई तथा ई एण्ड वाई कन्सलटेन्सी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वरिष्ठ इंजीनियर अमित ने बताया कि कार्यशाला में मिले प्रशिक्षत किए गए प्रशिक्षित अधिकारी आगामी जुलाई में होने वाले रोजगार मेले के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करेंगें। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आर.के.गहलोत ने किया।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हेतु गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक 20 जून को
बीकानेर, 13 जून। जिला कलक्टर डाॅ एन के गुप्ता की अध्यक्षता में, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हेतु गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक 20 जून को दोपहर 3.30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। सहायक निदेशक महिला अधिकारिता मेघा रतन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में योजना के विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

error: Content is protected !!