सिंधी महाकुंभ जयपुर में जाएंगे बीकानेर से सिंधी समाज के लोग

बीकानेर । अमरलाल मंदिर सुदर्शना नगर में गुरुवार को समग्र सिंधी समाज की बैठक हुई जिसमें चुनिंदा प्रतिनिधियों ने सिंधु महाकुंभमैं बीकानेर से प्रतिभागिता निभाने विचार-विमर्श किया । बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज की सामूहिक सामाजिक सहयोग से 17 जून को जयपुर में होने वाले राज्यस्तरीय सिंधु महाकुंभ में बीकानेर से बड़ी संख्या में समाज के लोग सहभागिता निभाने के लिए 16 जून रात को निजी एसी बसों से जयपुर के लिए रवाना होंगे। यात्रा प्रभारी अनिल तुलसियानी सह प्रभारी अनिल डेम्बला को सर्वसम्मति से बनाया गया । प्रभारी अनिल तुलसियानी ने बताया कि महाकुंभ में भाग लेने के इच्छुक समाज के कार्यकर्ता स्वयं/सामूहिक सहकारिता से संस्था के प्रतिनिधियों के मार्फत सहभागिता निभा सकते हैं। इस अवसर पर हिंदू महाकुंभ बैनर का विमोचन मौजूद प्रतिनिधियों ने किया।
बैठक में अनिल तुलसियानी टीकम पारवानी लालचंद तुलसियानी किशन सदारंगानी मोहन थानवी अनिल डेम्बला राजेश केसवानी केशव खत्री मानसिंह मामनानी ने यात्रा की तैयारियों पर चर्चा कर अपने अपने सुझाव रखे और तैयारियों को अंतिम रुप दिया। मोहन थानवी ने सिंधी समाज की पांच प्रमुख मांगों को लेकर राज्य स्तर पर आयोजित किए जा रहे सिंधु महाकुंभ के बारे में जानकारी दी।
– मोहन थानवी, 94 6000 1255

error: Content is protected !!