घड़सीसर रेलवे फाटक से नोखा रोड तक बनेगी फोर लाइन सड़क

बीकानेर। घड़सीसर रेलवे फाटक से नोखा रोड तक करीब पौने चार किलोमीटर फोर लाइन सड़क निर्माण की घोषणा बुधवार को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने की। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि 3 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से डिवाइडर सहित फोर लाइन सड़क का निर्माण होगा। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि इस मार्ग के फोर लाइन में परिवर्तित होने से न्यास की व्यापार नगर योजना, सूर्यनगर स्कीम, हनुमान नगर स्कीम तथा पत्थर मंडी योजना, जयपुर-जोधपुर बाईपास रोड व नोखा रोड से सीधी जुड़ जाएगी।
न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव ने बताया कि गंगाशहर, चौधरी कॉलोनी, शिवा बस्ती, रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया व घड़सीसर गांव आदि क्षेत्रों का यातायात सुगम होगा ही साथ ही मार्ग की भव्यता भी बढ़ जाएगी। उक्त सड़क मास्टर प्लान में 100 फुट सेक्टर रोड है जिसे न्यास द्वारा डिवाइडर सहित बनाया जाएगा। सचिव यादव ने बताया कि मार्ग में उक्त बजट के अतिरिक्त लगभग एक करोड़ की लागत से रोड लाइटें लगाई जाएंगी। करीब पांच करोड़ की लागत से इस मार्ग का बेहतरीन उपयोग किया जा सकेगा।

error: Content is protected !!