सहरिया आवास जीर्ण शीर्ण, लोगो को सता रही चिंता

फ़िरोज़ खान
बारां । खण्डेला पंचायत मुख्यालय पर स्थित सहरिया कॉलोनी के 56 आवास जीर्ण शीर्ण होने के कारण बारिश में लोगो को चिंता सता रही है । रुक्मणी बाई, गजरी बाई, कमला बाई ने बताया कि 2002 में 56 सहरिया आवास बने थे । तब इनमें घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था । इस कारण बारिश के मौसम यह सभी आवास टपकते है । वही इनमें प्लास्टर तक नही किया गया । इस कारण दीवारों से रेत निकलती रहती है । उंन्होने बताया कि बारिश में तिरपाल डालकर काम चलाते है । वही कई आवासों की दीवारों में दरारें आ गयी है । इस कारण डर सा बना रहता है । निर्माण के समय इन आवासों में प्लास्टर तक नही किया गया । इस कारण इनकी रेत निकलती रहती है । कई परिवारों ने तो इन आवासों में रहना बन्द कर दिया । जीर्ण शीर्ण होंने के कारण उनका कहना था कि बारिश में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

error: Content is protected !!