जयपुर के कलाकार महावीर भारती की मूर्तिशिल्प का चयन एवं प्रदर्शन

*राजस्थान ललित कला अकदमी द्वारा देश की प्रतिष्ठित जहांगीर कला-दीर्घा में जयपुर के कलाकार महावीर भारती की मूर्तिशिल्प का चयन एवं प्रदर्शन*
26 जून से 5 जुलाई 2018 तक जहांगीर आर्ट गैलरी, मुंबई में ।

इसमें मूर्तिकार महावीर भारती ने राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध मकराना मार्बल से अपनी मूर्तिशिल्प का निर्माण किया है जिसमे एक मानव हेड(सिर) को दिखाया गया है जो ध्यान व योग मुद्रा में है 9 इंच की इस कृति को देखकर शांति के भाव पैदा होते है
*महावीर भारती जल्दी एक राष्ट्रीय स्तर के कला केम्प में भी अपनी हिस्सेदारी देने वाले है*.
भारती शिल्पकला व सृजन स्टूडियो के निदेशक व मूर्तिकार महावीर भारती ने बताया की राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा 147 कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी देश की प्रतिष्ठित एवं नंबर वन आर्ट गैलरी जहांगीर, मुंबई में 26 जून से प्रदर्शित होने जा रही है | जिनमे से उनकी *मूर्तिशिल्प हेड -1* का चयन कर प्रदर्शनी में शामिल किया गया है
ज्ञात रहे कि जयपुर के *मूर्तिकार महावीर भारती* जो अपनी कला के माध्यम से देश विदेश में प्रशंसा प्राप्त कर चुके है राजस्थान के गौरव-शाली ऐतिहासिक योद्धाओं की प्रतिमा रच नये आयाम स्थापित किया है
इनकी *मूर्ति शिल्प हेड -1* का चयन उनके जन्म स्थल नोहर की जनता व पूरे हनुमानगढ़ जिले के लिए कला क्षेत्र में गौरव की बात है |
*राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा जयपुर के दिग्गज कलाकार महावीर भारती की कृति का चयन (जहाँगीर आर्ट गैलरी के लिए ) प्रथम प्रयास है*|
इस प्रदर्शनी में देश के 147 कलाकारों में से दिवंगत कलाविद रणजीत सिंह चूड़ावाला व सुरेन्द्र पाल जोशी सहित पद्मश्री शाकिर अली, डॉ. लोकेश जैन, डॉ. नात्थूलाल वर्मा, डॉ. विद्यासागर उपाध्याय, डॉ. अनुपम भटनागर, किरणन सोनी गुप्ता, हेमंत जोशी लक्ष्यपाल सिंह राठौर, सौरभ भट्ट व आशीष श्रृंगी सहित देश के ख्यातनाम कलाकार शामिल हैं।
प्रदर्शनी का उद्घाटन 26 जून की शाम पांच बजे जहांगीर कलादीर्घा एक, दो व तीन नम्बर की आर्ट गैलेरी में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के कला, संस्कृति मंत्री विनोद श्रीधर तावड़े तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में केन्द्रीय ललित कला अकादमी दिल्ली के चैयरमेन उत्तम पचारणे आमंत्रित हैं।

error: Content is protected !!