कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में हुए हैं उल्लेखनीय कार्य

बीकानेर / भाजपा. के #SamparkforSamarthan अभियान की कड़ी में बीकानेर सांसद और केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के पूर्व कुलपति डॉ. ऐ के गहलोत के निवास पहुंच कर मुलाक़ात की औऱ प्रधाममंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के चार साल के कार्यकाल में कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय कार्यो पर चर्चा की ।
अर्जुनराम मेघवाल ने पशुपालकों की आय बढ़ाने एवम गोसंवर्धन हेतु पशुपालको को सरकारी मदद उपलब्ध करवाने हेतु सुझाव मांगे ।
डॉ. A K गहलोत ने पशु पालकों ख़ासकर गोपालकों हेतु दुग्ध का खरीद मूल्य बढ़ाने साथ ही दुग्ध आधारित व्यपारिक इकाईयो को बीकानेर में निवेश करवाने के सुझाव रखे ।
केंद्रीय मंत्री माननीय श्री अर्जुनराम मेघवाल ने गो-संवर्द्धन एवं पश्चिम राजस्थान के ग्रमीण अर्थव्यवस्था को सुदृड़ करने हेतु कृषि, पशुपालन को सहकारिता से जोड़कर (महिलाओ को स्वयं सहायता समूहो ) पशुपालकों की आय 2022 तक दुगना करने की बात कही ।
सांसद महोदय ने पूर्व कुलपति महोदय के लिखित सुझावों को नीति आयोग की आगामी बैठक में रखने का विश्वास दिलाया ।
मुलाकात में श्रीमति गहलोत औरर श्री एल. एन. वर्मा साथ रहे ।

error: Content is protected !!