समाज के गौरव स्वाभिमान की लड़ाई लड़नी होगी- प्यारी कँवर

समाज उत्थान के लिए नशे व बेरोजगारी का गठजोड़ तोडना होगा- प्यारी कँवर
समाज का सर्वांगीण विकास हमारा लक्ष्य- प्यारी कँवर
समाज का सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक उत्थान आवश्यक- प्यारी कँवर
समाज के वंचित लोगों को आगे लाया जाएगा- प्यारी कँवर
मण्डावर रावत राजपूत सर्कल सभा की बैठक सम्पन्न
प्रदेशाध्यक्ष बनी प्यारी कँवर का अभिनंदन

राजस्थान रावत-राजपूत सर्कल सभा मंडावर के तत्वावधान में बैठक का आयोजन सर्कल अध्यक्ष पूरण सिंह डूंगावत, पूर्व अध्यक्ष माधौ सिंह, संरक्षक नेतसिंह कनियात, नशा मुक्ति अध्यक्ष भंवर सिंह रोहिड़ा, भगत डाऊ सिंह व पटवार संघ जिलाध्यक्ष मिठू सिंह चौहान के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक में मण्डावर सरपंच प्यारी कँवर के महासभा महिला प्रदेश अध्यक्ष बनने पर अभिनंदन भी किया गया। इससे पूर्व ग्राम पंचायत मुख्यालय से मुख्य मार्गों पर जूलूस निकाला गया। इस दौरान फूल मालाओं से लाद दिया तथा जगह- जगह पुष्प वर्षा की गई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष प्यारी कँवर ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के गौरव व स्वाभिमान को बनाये रखने के लिये पूर्वजों के बलिदान, शौर्य पराक्रम को याद रखना होगा। नशे व बेरोजगारी का गठजोड़ तोड़कर शिक्षा व रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे। सामाजिक उत्थान को लक्ष्य बताते हुए सामाजिक, आर्थिक , राजनैतिक उन्नति की बात की। वंचित लोगो को आगे लाने को प्राथमिकता बताया।पटवार संघ जिलाध्यक्ष मिठू सिंह चौहान ने मण्डावर का नाम रोशन करने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भंवर सिंह कनियात, भगत डाऊ सिंह, गोपाल सिंह टेलर, भंवर सिंह खजुरिया, चुन्ना सिंह चौहान, धन्ना सिंह, पूनम सिंह, बाबू सिंह, हेम सिंह, पानी देवी, झमकू देवी, गीता देवी, संतोष देवी, जसवंत सिंह मण्डावर, आदि समेत सर्कल सभा क्षेत्र के चौबीस गांवो के समाज बंधु मौजूद थे।

error: Content is protected !!