इंडियन ट्राइलब्लज़ेर ने अपने काँटेस्टेंट को प्रोफेशनल ग्रूमिंग सुरु की

जयपुर। इंडियन ट्राइलब्लज़ेर ने आज से अपने आगामी फ़ैशन शो की तैयारियों को देखते हुए अपने काँटेस्टेंट को प्रोफेशनल ग्रूमिंग सुरु की।
ट्राइलब्लज़ेर के आयोजक डॉ. नीरज माथुर ने बताया कि ग्रांट फिनाले की तैयारी में ग्रूमिंग वैशाली नगर के एक प्राइवेट क्लब की गई जो की रेखा खत्री के नेतृत्व में हुई जिस में की 30 कैंटस्टेन्ट ने अटैंड की।
प्रवक्ता ललिता कुच्छल के अनुसार आगामी 29 जुलाई को स्थानीय महावीर पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे आरम्भ होगा जिसमे 30 कैंटस्टेन्ट 2 ग्रुप में कैटवाक करेंगी जिसका की शोकेस जयपुर की विख्यात फैशन डिजाइनर दिव्या भटनागर का होगा, जोकी मानसून बिट ऑफ़ हिट थिम्म पर किया जायेगा।
ब्रांड आइकॉन निशप्रीत अरोड़ा ने बताया इन्डियन ट्राइलब्लज़ेर का ये पाचवा शो होगा इस से पूर्व 4 सफलता पूर्वक शो जयपुर और भीलवाड़ा में हो चुके है, 22 जुलाई के शो में 21 ट्राइलब्लज़ेर महिलाओ को सम्मानित भी किया जायेगा जो की विभिन छेत्र से होगी।
विदित रहे इण्डियन ट्राइलब्लज़ेर राजस्थान का पहला इंटरनॅशनल लेवल की आर्गेनाइजेशन है जो आई एस ओ सर्टिफाइड है।

error: Content is protected !!