पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार

फ़िरोज़ खान
बारां 18 जुलाई । आपसी मामले मे खबर को कवरेज करने गए आईएफडब्ल्यूजे के अटरू ब्लॉक अध्यक्ष व पत्रकार जितेंद्र टक्कर के साथ आधा दर्जन लोगो द्वारा दुर्व्यवहार कर गाली गलोच की ओर जान से मारने की धमकी दी ओर अटरू थाने मे दजॅ प्राथमिक के अनुसार अटरू के हाट चोक पुरानी पानी की टंकी के पास दो बतॅन व्यवसाई के बीच गाडी खडी करने के मामले मे आपसी कहाॅ सुनी चल रही थी जिस पर चंबल संदेश के प्रतिनिधि उनके सह जातियो होने कै नाते समझाइस करने पहुंचे तो वहाॅ उपस्थित रमेश गेरा रोशन गेरा प्रियंक गेरा मंयक गेरा जीतु गेरा करीब आधा दर्जन लोगो ने चंबल संदेश के पत्रकार को गाली गलोच कर दुर्व्यवहार किया ओर पत्रकारिता करना भूला दुंगा यह कहकर देख लेने की धमकी दी इस पर दुसरे पक्ष की ओर से पुलिस ने मामला दर्ज किया गया अब देखना यह हे कि अटरू पुलिस लोकतंत्र के चोथे खंभे पर प्रहार करने वाले सामाजिक लोगो को दंडित करती हे यह गले लगाती हे फिलहाल मामले मे जोरना लिस्ट एस एच ओ सी एन राजस्थान ने पुलिस महा प्रबंधक वहा जिला पुलिस अधीक्षक के वाताॅ कर दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई । आईएफडब्ल्यूजे, बारां के जिलाध्यक्ष फ़िरोज़ खान , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ललित मोहन खण्डेलवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरीश शर्मा, जिला महासचिव राजेश पंकज, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता, यतेन्द्र तोमर, चीकू राठौर, अरविंद मेहता, सुरेन्द्र चौरसिया, शफीक मंसूरी, ओम नागर, जमनालाल यादव, मुख्तार खान, भगवानदास कुशवाहा, राजेन्द्र श्रृंगी, जिला सचिव सब्बीर हुसैन, संयुक्त सचिव फखरुद्दीन मंसूरी, राजेन्द्र गौतम, आदि ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

error: Content is protected !!