शिक्षकों की कमी पर भड़के विद्यार्थि व अभिभावक

फ़िरोज़ खान
बारां 19 जुलाई । शिक्षकों की कमी के कारण प्रभावित हो रही पढ़ाई के विरोध में कस्बाथाना राजकीय आदर्श उच्च माध्यामिक विद्यालय के विद्यार्थियों व अभिभावकों ने प्रदर्शन कर प्रधानाचार्य हरज्ञान मीणा को ज्ञापन दिया । इस दौरान विद्यार्थियों ने मुख्य गेट पर नारेबाजी की साथ ही मांगे नहीं मानने पर स्कूल पर ताला लगाने की चेतावनी दी है । विद्यार्थियों का कहना था कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण उनकी पढ़ाई वाधित हो रही है, शिक्षा विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है । विद्यालय में कुल स्वीकृत पद 29 है लेकिन 550 विद्यार्थियों पर कार्यरत केवल 14 है तथा 12 शिक्षक ही हैं। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यार्थियों का कहना है उनकी पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही।अब आप ऐसे में अंदाजा लगा सकते हैं कि बच्चों का भविष्य क्या होगा। यहां पर महत्वपूर्ण विषय अंग्रेजी, हिंदी अर्थशास्त्र, भूगोल, गणित, फिजिक्स, के व्याख्याता नहीं है। यहां बाबू भी नहीं होने के कारण बाबू का काम भी शिक्षक को ही देखना पढता। साफ साफ कहा जा सकता है कि शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण विद्यालय अर्थव्यवस्था की ओर जाता दिखाई दे रहा है। अभिभावकों का कहना है कि कस्बाथाना पढ़ाई के क्षेत्र में बारां जिले में नंबर टॉप है लेकिन हालात अब बद से बदतर होते जा रहे हैं विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण पढाई नहीं होने से बच्चों को निजी संस्थानओं सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में हैं, प्रधानाचार्य हरज्ञान मीणा का कहना है कि हमने उच्च अधिकारियों को साला दर्पण की बेवसाइट से अवगत कराया है हमारी कोशिश जारी है हमारे पास जो संसाधन उपलब्ध है हम उनसे बच्चों को पढ़ा रहे हैं हां लेकिन जिन विषयों के शिक्षक नहीं है उन से पढ़ाई बाधित हो रही है। छात्राओं ने जो ज्ञापन दिया है अगर उससे शिक्षकों की पूर्ति होती है तो शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो जाएगी।

error: Content is protected !!