20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर, 19 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 20 सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में भाकर ने सभी सम्बंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए लक्ष्य तय समय में पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने विभाग कार्ययोजना बनाएं तथा इसके अनुसार कार्य करें। इसकी नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने मनरेगा, स्वर्णजंयती ग्राम स्वरोजगार योजना, श्रमिक कल्याण की विभिन्न योजनाओं, खाद्य सुरक्षा के तहत टीपीडीएस अन्त्योदय अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण आवास), सबके लिए आवास, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, हैल्थ फॉर ऑल के तहत टीकाकरण, स्वच्छता व संस्थागत प्रसव सहित अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यक, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में उप वन संरक्षक डॉ. आशुसिंह, उपखंड अधिकारी नानूराम सैनी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक रचना भाटिया, उपनिदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. उदयभान, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
—-
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियानः जागरुकता शिविर आयोजित
बीकानेर, 19 जुलाई। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से गुरुवार को विभिन्न महाविद्यालयों में महाविद्यालय स्तरीय जागरुकता शिविर आयोजित हुए।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का शिविर बेसिक पीजी कॉलेज में हुआ। इसे संबोधित करते हुए कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। कोई भी इससे वंचित नहीं रहे, यह हमारा दायित्व भी है। कॉलेज विद्यार्थियों को भी इस दिशा में पहल करनी चाहिए। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. सुरेन्द्र राठी ने कहा कि आमजन में इसके प्रति जागरुकता के उद्देश्य से जिला व विधानसभा स्तर पर स्वीप कमेटियों का गठन किया गया है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. वाई. बी. माथुर ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र-6 भरने तथा इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. शिवराम सिंह झांझड़िया ने कहा कि शहरी क्षेत्र में ऎसे शिविर आयोजित करना अधिक उपयोगी साबित होगी। उन्होंने महाविद्यालय के प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का विश्वास दिलाया। महाविद्यालय के व्यवस्थापक रामजी व्यास ने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा किए जा रहे जागरुकता के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आएंगे। अमित व्यास ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद के आइइसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी ने किया। कार्यक्रम में राजकीय डूंगर महाविद्यालय की डॉ. मैना निर्वाण, निर्वाचन शाखा के किसन पुरोहित, डॉ. शमीन्द्र सक्सेना आदि मौजूद थे।
राजकीय डूंगर तथा महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में भी जागरुकता शिविरों का आयोजन हुआ। इस दौरान सुपरवाइजर एवं बीएलओ मौजूद रहे तथा प्रपत्र-7 भरवाने में मार्गदर्शन किया। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. बेला भनोत, सहायक निदेशक डॉ. दिग्विजय सिंह ने लोकतंत्र में मतदान की महत्ता के बारे में बताया। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त ने बताया कि 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी छात्राओं को प्रपत्र-6 वितरित किए गए।

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष 3 दिवसीय दौरे पर
बीकानेर, 19 जुलाई। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश टायसन 3 दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएंगे।
टायसन 24 जुलाई को जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा 24 से 26 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। टायसन 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

—–
राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष 23 जुलाई को आएंगे बीकानेर
बीकानेर, 19 जुलाई। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश टाटिया 2 दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएंगे।
टाटिया 23 जुलाई को जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे बीकानेर पहुंचेगे। दोपहर 2 बजे संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, केन्द्रीय कारागृह, खनिज अभियंता, समाज कल्याण अधिकारी, माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में मानव अधिकार व अन्य मुद्दों पर बैठक लेंगे। टाटिया दोपहर 3.30 बजे से सांय 5 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे व रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
आयोग अध्यक्ष 24 जुलाई को सर्किट हाउस में प्रातः 11 बजे से 2.30 बजे तक जनसुनवाई करेंगे तथा इसके पश्चात जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!