अतिक्रमण हटाकर पानी निकाला

दाता पंचायत के वार्ड 6 ,7 ,8 में घरो में घुसा बारिश का पानी

फ़िरोज़ खान
बारां 20 जुलाई । शाहाबाद ब्लॉक की दांता ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 8 में नालिया नही होने एवँ जगह जगह अतिक्रमण होने से शुक्रवार को बारिश का पानी घरो में भर गया । जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा । घरों में पानी भरने की सूचना मिलने पर मोके पर नायब तहसीलदार रामचरण मीणा पहुचे एवँ मौका मुआयना देखकर नायब तहसीलदार ने जेसीबी मशीन मंगवाकर पानी की निकासी करवाई तब जाकर लोगों ने राहत राहत की सांस ली ।

मौके पर ही हटाये लोगो के अतिक्रमण
लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लेने के कारण पानी की निकासी रोक दी जिसके चलते बालू जाटव, श्रीलाल सहरिया ,गोबरीलाल सहरिया, तेजपाल, भागवत मेहता, राजू आदि लोगो के घरों में पानी भर गया । सूचना मिलने पर पहुचे नायब तहसीलदार मीणा ने दाता पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी धनराज राठोर सरपच गायत्री सहरिया ने जेसीबी की सहायता से निकासी में रोड़ा बन रहे अतिक्रमणों को हटवाकर पानी की निकासी करवाई । इस दौरान कच्चे पक्के अतिक्रमण तोड़े गए ग्रामीणों का कहना था कि राजस्व शिविर में भी ग्रामीणों ने बारिश का पानी घरो में भरने की शिकायत विकास अधिकारी व उपखंड अधिकारी से की थी । लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई इस दौरान अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों की भीड़ लगी रही । मौके पर हल्का पटवारी श्रीपत सहरिया ,सरपंच रमेश मीणा वार्ड पंच केवल राठोर , राहुल सोनी कमल जीत सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!