श्रीनिकुंज लाइब्रेरी का शुभारम्भ

बीकानेर 21 जुलाई ! लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी के महंत संवित सोमगिरीजी महाराज ने बालकों और युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से संस्कारित करने का आव्हान किया है ! उस्ता बारी के बाहर श्रीनिकुंज लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए सोमगिरीजी ने कहा कि ज्ञान के मंदिर में आध्यात्मिक ज्ञान से रूबरू होना आवश्यक है ! उन्होंने कहा कि नारी के प्रति सम्मान, निर्धनों के प्रति सहयोग का भाव नई पीढ़ी में जाग्रत करें ! लाइब्रेरी की निदेशक श्रीमती रेखा व्यास ने बताया कि वातानुकूलित पुस्तकालय के शांत वातावरण में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, नियमित अध्ययन के साथ आध्यात्मिक, नैतिक अध्ययन किया जा सकता है ! पुस्तकालय संरक्षक प0 गणेशदत्त व्यास, प0 नथमल पुरोहित, उमाशंकर आचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया ! संयोजक शिवदत्त व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया !

error: Content is protected !!