‘शहादत को नमन‘ में मुख्यमंत्री ने युद्धवीरों को किया नमन

जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को जैसलमेर के वार म्यूजियम पहुंचकर जैसलमेर निवासी शहीद सैनिक योद्धाओं को नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में युद्ध वीरांगनाआंे, शहीद आश्रितों, शौर्यचक्र प्राप्त सैनिकों को सम्मानित किया। उन्होंने वार म्यूजियम परिसर में खजूर का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया।
मुख्यमंत्री ने ‘शहादत को नमन‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत शोक धुन के साथ जैसलमेर के योद्वाओं की शहादत के प्रति पुष्पचक्र चढाकर श्रद्वांजलि अर्पित की। उन्होंने शौर्यचक्र प्राप्त युद्ध सैनिकों, सेना मेडल प्राप्त सैनिकों, युद्ध विकलांग, शहीद वीरांगनाएं तथा शहीद आश्रितों को इस अवसर पर सम्मानित भी किया।
इसके तहत मुख्यमंत्री ने शौर्यचक्र प्राप्त छोटूसिंह, वर्ष 1971 के युद्व में ‘मेनसन इन डिस्पेच अवार्ड‘ प्राप्त रिसालदार प्रयागसिंह, सेना मेडल प्राप्त सुबेदार अनूपसिंह, युद्व विकलांग पूर्व सैनिक सगतसिंह, सीनियर वैटर्न कम्यूटेषन कार्ड प्राप्त कैप्टन आमसिंह, सीनियर वैटर्न कैप्टन अमरसिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद वीरांगनाओं में श्रीमती राधा पत्नी सूबेदार शहीद पर्वतसिंह, श्रीमती दाखों कवंर, श्रीमती सुआ कंवर पत्नी पैराटूªपर नखतसिंह, श्रीमती शायर कंवर पत्नी नायक अमरसिंह, श्रीमती पदम कंवर पत्नी उदयसिंह सोढा, श्रीमती बबरी देवी पत्नी नायक सूबेदार किषोरसिंह, श्रीमती पंेपों देवी पत्नी कांस्टेबल रमणलाल और नायक नरपतसिंह की पत्नी को भी शॉल ओढ़ाकर शहीदों की शहादत को नमन किया। श्रीमती राजे ने शहीदों के आश्रितों गवलसिंह पुत्र उतमसिंह, आश्रित इस्माइलखां पुत्र इंस्पेक्टर फतेहखां मेहर, आश्रित कालूदान शहीद सिपाही रामसिंह के भाई, आश्रित षिवदानसिंह पिता लांस नायक वीर बहादुरसिंह को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने ‘वार म्यूजियम‘ परिसर में खजूर का वृक्ष भी लगाया।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने मानव श्रृंखला में शामिल होकर बढ़ाया हौसला
इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जैसलमेर वार म्यूजियम के सामने मानव श्रृंखला में स्वंय शामिल होकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। मानव श्रृंखला में हर पीढ़ी के प्रतिभागियों के साथ स्वंय राष्ट्रगान संवेद स्वरों में गाकर शहीदों की शहादत को नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर तिरंगे गुब्बारों को आसमान से उड़ाकर देषभक्ति के संदेष देकर प्रोत्साहित भी किया।
शहादत के सलाम कार्यक्रम के अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल, राजस्थान राज्य बीज निमग के अध्यक्ष शंभूसिंह खेतासर, जैसलमेर बाडमेर सांसद, कर्नल सोनाराम चौधरी, राज सीको के अध्यक्ष मेघराज लोहिया, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, फलौदी विधायक पब्बाराम विष्नोई, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, यूआईटी अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्रसिंह, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि, शहीदों की वीरांगनाएं, वीरता चक्र प्राप्त योद्वा, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव हेमन्त गैरा, संयुक्त शासन सचिव भारत सरकार सुधांष पंत, संभागीय आयुक्त ललित गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया, मेजर जनरल ओ.पी.गुलिया जीओसी बेटलेक्स जैसलमेर, जिला कलक्टर ओम कसेरा, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीष चन्द्र शर्मा के साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी व आर्मी के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!