अपहरण व ट्रक लूट के 2 वर्ष पुराने मामले में गिरफ्तारी

बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में 02 वर्ष पूर्व हुए अपहरण एवं ट्रक लूट के प्रकरण में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि 11-11-2016 को दुर्जन सिंह पुत्र श्याम सिंह राजपूत निवासी खबडा़ला थाना गिराब,जिला बाड़मेर ने थाना नाल, जिला बीकानेर में उपस्थित होकर एक परिवाद दिया कि मेरी गाडी़ कन्टेनर को ड्राईवर सहित 04 व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया तथा मेरे ड्राईवर लक्ष्मीलाल पटेल को जोधपुर के पास छोड़कर चारों व्यक्ति ट्रक को लूटकर ले गये है। भा.दं.स में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मुकदमा काफी समय से पेंण्डिग होने के कारण और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान पर जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर के निर्देश पर 11-06-2018 को थानाधिकारी नाल धरम पूनिया पु.नि. के नेतृत्व में बूटासिंह उ.नि. तथा रामकुमार भादु कानि. व राजेन्द्र कुमार कानि. की एक विशेष टीम का गठन कर अपराधियो के ठिकानो पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान ढिगंसरी नागौर निवासी शक्तिराम पुत्र खेताराम को राउण्ड-अप कर पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर आरोपी (1) बलदेव सिंह उर्फ काला पुत्र मोहन सिंह जटसिख निवासी अबोहर (पंजाब) तथा (2) विजयपाल उर्फ रामदास पुत्र ओमप्रकाश जाति बिश्नोई निवासी सुखचेनपुरा अंबाला (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है।

आरोपितों से पूछताछ जारी, कई वारदातें खुलने की संभावना
ये सभी व्यक्ति ट्रक व छा ेटी गाडिय़ों को रोककर उनके ड्राईवर के साथ मारपीट कर गाडी़ लूट कर ले जाते है तथा उनके नंबर बदलकर उसको कहीं आगे बेच देते है। आरोपी शक्तिराम व विजयपाल उर्फ रामदास के विरूद्व श्री गंगानगर व पंजाब में इस तरह के कई प्रकरण चल रहे है। उक्त आरोपी पंजाब व राजस्थान के श्री गंगानगर के कई थानो के कई प्रकरणों मे वांछित है। इससे पूछताछ जारी है। जिससे औैर कई वारदात खुलने की संभावना है।
. ✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!